मां और बेटे को हाथियों ने रौंदा, दो की हालत गंभीर, इलाके में दहशत का माहौल

मां और बेटे को हाथियों ने रौंदा, दो की हालत गंभीर, इलाके में दहशत का माहौ

बलरामपुर / जिले से इस वक्त की बड़ी खबर बता रहे हैं l जहां देर रात हाथियों का आतंक देखने को मिला है l हाथियों ने 4 लोगों पर हमला कर दिया l हमले में 2 लोगों की मौत की खबर है l वहीं दो लोग घायल हैं जिनको गंभीर स्थिति में अम्बिकापुर रेफर किया गया है l

आपको बता दें कई दिनों से हाथियों ने राजपुर वन परिक्षेत्र में डेरा जमाया है l हाथी कल सेवारी गांव में पहुंचा था l जहां उसने एक मां और बेटे को मौत के घाट उतार दिया l हादसे के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है l हादसा उस वक्त हुआ जब ग्रामीण हाथी के डर से भाग रहे थे l तभी एक महिला अपने 3 वर्ष के पुत्र के साथ हाथियों की चपेट में आ गई l जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई l विधायक चिंतामणि महाराज ने बातचीत के दौरान दुःख जाहिर करते हुए कहा कि यह बेहद दुःखद घटना है l वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिल रही है l आगे उन्होंने कहा कि मुझे सूचना मिली है मौके पर मैं खुद जाऊंगा l

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

हनी ट्रैप: छग में वायरल जिन 2 पन्नो से फैली हलचल वो निकला फर्जी, SIT को ऐसे कोई दस्तावेज नहीं मिले

Sat Sep 28 , 2019
जिस पन्ने का श्वेता जैन की डायरी होने का दावा, उसे सादे कागज पर फर्जी तरीके से बनाया गया इंदौर / मध्यप्रदेश के इंदौर के चर्चित हनी ट्रैप कांड की मास्टर माइंड श्वेता जैन के डायरी के पन्नों के वॉयरल होने पर शुक्रवार को आखिरकार विराम लग गया। जिस पन्ने […]

You May Like

Breaking News