राज्यपाल से मुख्य सचिव मंडल ने की सौजन्य भेंट, राज्योत्सव में शामिल होने दिया निमंत्रण ..

राज्यपाल से नवनियुक्त मुख्य सचिव आर. पी. मण्डल ने की सौजन्य मुलाकात ।।

रायपुर // राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से गुरुवार को राजभवन में नवनियुक्त मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल और आज 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने आर.पी. मण्डल को नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी, वहीं सुनील कुजूर को उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए बधाई दी। राज्यपाल ने सुनील कुजूर एवं आर.पी. मण्डल को स्मृति चिन्ह भेंट की। राज्यपाल को नये मुख्य सचिव श्री मण्डल ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सोनमणि बोरा भी उपस्थित थे।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

छठ पूजा में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत,अरपा को बताया जीवनदायनी ..

Thu Oct 31 , 2019
अरपा सदा बहती रहे यह हम सबके लिये बेहद जरूरी हैः- मुख्यंमत्री बिलासपुर // अरपा जीवनदायिनी नदी है, यह हमेशा बहती रहे, यह हम सबके लिये बेहद जरूरी है। नदी का प्रवाह बनाये रखने के लिये हमें व्यवस्था करनी है। हमने संकल्प लिया है कि आने वाले समय में अरपा […]

You May Like

Breaking News