लिटिल जोगी जेल से रायपुर रेफर, न्यूरो प्रॉब्लम, डॉ. की सलाह पर भेजा गया रायपुर

बिलासपुर– गौरेला के गोरखपुर उपजेल में बंद अमित जोगी को न्यूरो की समस्या के चलते रायपुर के लिए रवाना किया गया है, डॉक्टर्स की सलाह पर उन्हें चेकअप के लिए डॉक्टर्स की टीम और पुलिस सुरक्षा के बीच अमित जोगी को गौरेला से रायपुर रवाना किया गया है

बता दें, कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में गिरफ्तार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
अमित जोगी के जन्म प्रमाणपत्र को लेकर भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने गौरेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें शिकायत की गई कि अमित जोगी का जन्म अमेरिका में हुआ है। जबकि उन्होंने सारबहरा में जन्म होना बताकर फर्जी तरीके से चुनाव लड़ने के लिए अस्थाई जाति प्रमाण पत्र बनाया है। अपराध दर्ज करने के सात माह बाद गौरेला पुलिस ने तीन सितंबर 2019 को अमित जोगी को गिरफ्तार किया। निचली अदालत से जमानत नहीं मिलने पर जोगी ने हाई कोर्ट में जमानत आवेदन पेश किया।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

आयुष्मान भारत हेल्थ योजना के लिए चिन्हित रेलवे के दो हॉस्पिटल, गैर रेलवे लाभार्थीयो का भी होगा इलाज

Thu Sep 26 , 2019
बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दो चिकित्सालयों को आयुष्मान भारत हेल्थ योजना के तहत चिन्हित किया गया है | जिसके तहत आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को इलाज की स्वीकृति के लिए एनएचए ने रेल मंत्रालय के साथ एमओयू हस्ताक्षर किए हैं । जिसके बाद अब रेलवे के हॉस्पिटल […]

You May Like

Breaking News