वृद्धाश्रम आनंद निकेतन मोपका का उद्घाटन 16 अप्रैल को …. हाईकोर्ट जस्टिस गौतम भादुड़ी करेंगे शुभारम्भ….

वृद्धाश्रम आनंद निकेतन मोपका का उद्घाटन 16 अप्रैल को …. हाईकोर्ट जस्टिस गौतम भादुड़ी करेंगे शुभारम्भ…. सेन्ट्रल बंगाली एसोसिएशन बिलासपुर द्वारा संचालित….

बिलासपुर, अप्रैल, 14/2022

शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था ” सेंट्रल बंगाली एसोसिएशन के द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2022 को एक भव्य वृद्धाश्रम का निर्माण ‘ प्रथम तल ‘ स्तर तक पूर्ण कर शुभारंभ किया जा रहा है । ‘ आनन्दो निकेतन ‘ को वरिष्ठ नागरिकों का एक आश्रय स्थल के रूप में समाज को समर्पित करते हुए संस्था के अध्यक्ष मानवेंद्र नाथ चटर्जी ने कहा की जीवन का उद्देश्य समाज के कल्याण एवं जरूरतमंदों की सेवा में ही निहित है । इस आश्रम में वर्तमान में डबल बेड रूम ( अटैच्ड लेट बाथ 5 , नॉन अटैच्ड 3 ) के आठ कमरें तथा एक डार्मिटरी ( समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वृद्धजनों हेतु ) उपलब्ध है । निम्न तल ( बेसमेंट ) में आफिस कार्य हेतु कमरें , किचन , स्टाफ रूम , एक स्टेज तथा एक लॉबी उपलब्ध है । करीब 6000 वर्ग फुट की भूखंड को शहर के प्रख्यात अस्थि चिकित्सक डा : हेमंत चटर्जी के माताश्री के द्वारा आश्रम निर्माण हेतु दान किया गया था ।

आश्रम उत्तर भाग में एक सुंदर उद्यान एवम् एक भव्य शिव मंदिर निर्माण किया गया है , जिसे डा : चटर्जी के सहस्योग से पूर्ण किया गया । आश्रम के रहवासियों की सेवा एवं देखभाल हेतु कर्मी तथा नियमित चिकित्सा का प्रावधान रखा गया है । सुबह का नाश्ता , एवं दिन रात का भोजन की व्यवस्था – की गई है ।

सेंट्रल बंगाली एसोसिएशन ने एक ऐसी संस्था के रूप में पहचान बनाई है जो समाज के हर वर्ग की सेवा के लिए तत्पर रहती है । 07 फरवरी 2010 से क्रियाशील इस संस्था में 400 से अधिक आजीवन सदस्य तथा 3000 से अधिक आम सदस्य है । अभी तक संस्था ने कुष्ठ आश्रम , वृद्धाश्रम , विद्यालय एवं निःशक्त जनों के आश्रमों को आर्थिक तथा अन्य सेवा प्रदान करने की जिम्मेदारी का निर्वाहन किया है। संस्था के आर्किटेक्ट देवाशीष घटक ने बताया कि संस्था ने सन 2013 में भूखंड की प्राप्ति के बाद वृद्धाश्रम प्रकल्प पर कार्य करने का सिद्धांत लिया तथा विभिन्न श्रोतों से प्राप्त अनुदान के बल पर 2.72 करोड़ का ” आनंदो निकेतन ” का निर्माण के भूखंड के पंजीयन के पश्चात प्रारंभ किया । मूल अनुदान सदस्यों के व्यक्तिगत आर्थिक सहयोग एवं एन टी पी सी सीपत के माध्यम से प्राप्त किया गया । चार तल की भवन निर्माण की इस प्रकल्प पर कुल 4 करोड़ की राशि व्यय होने की संभावना है । एस ई सी एल जैसी बृहत संस्था को अनुदान हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जा चुका है तथा इस लंबित प्रकरण की जानकारी जिला अधिकारी महोदय को प्रदान की गई है। वृद्धाश्रम आनंदो निकेतन ” का शुभारंभ उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के माननीय न्यायाधीश श्री गौतम भादुरी जी के कर कमलों द्वारा संपन्न किया जाएगा। सुबह 10.00 बजे , शनिवार , 16 अप्रैल 2022 को शुभ मुहूर्त की घोषणा करते हुए अध्यक्ष महोदय ने सभी को इस पुण्य कार्य में योगदान देने हेतु आह्वान किया है।पत्रकारवार्ता के दौरान संस्था के अध्यक्ष मानवेंद्र नाथ चटर्जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष : डी के चौधुरी महा सचिव : बि सि गोलदार सहायक महासचिव : उदयन दासगुप्ता कोषाधक्ष प्रताप मजूमदार, सहायक सचिव असित बरन दास – कला संस्कृति अमित चक्रवर्ती प्रचार प्रसार मौजूद रहे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

विधायक शैलेष पांडेय ने राज्य स्तरीय कृषि समृद्धि मेला में लगी प्रदर्शनीयों का किया अवलोकन… जल संसाधन विभाग द्वारा लगाए गए अरपा बैराज माॅडल को बताया बिलासपुर के लिए वरदान…

Thu Apr 14 , 2022
विधायक शैलेष पांडेय ने राज्य स्तरीय कृषि समृद्धि मेला में लगी प्रदर्शनीयों का किया अवलोकन… जल संसाधन विभाग द्वारा लगाए गए अरपा बैराज माॅडल को बताया वरदान है बिलासपुर के लिए… ज़िला अध्यक्ष केसरवानी और पार्षद और एलडेरमेन भी थे साथ… बिलासपुर, अप्रैल, 14/2022 गुरुवार को नगर विधायक शैलेष पांडेय […]

You May Like

Breaking News