शाइन जॉब वेबसाइट में बायोडाटा अपलोड करना शिक्षिका को पड़ा महंगा…ठग ने खाते से निकाले 8 हजार रुपये…

बिलासपुर // एल सी आई टी स्कूल की शिक्षिका को शाइन जॉब वेबसाइट में बायोडाटा अपलोड करना महँगा पड़ गया। बेहतर जॉब ऑफर देने की बजाय ठग ने 10 रूपये शुल्क की जगह उनके खाते से 7998 रूपये निकाल लिये। मामले की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आरती मिश्रा, एल सी आई टी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है और स्कूल के हॉस्टल में ही रहती है। 28 जनवरी को उन्होंने शाइन जॉब डॉट कॉम में अपना बायोडाटा अपलोड किया था। शाम को साढ़े सात बजे उनके मोबाइल में 9643925078 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम प्रिया होना बताते हुए कहा कि आप का बायोडाटा मिल गया है, किन्तु आप को 10 रूपये ऑन लाइन शुल्क देना होगा। इसके बाद उसने फोन पर जैसा बताया किया गया। 10 रूपये ट्रांसफर होने की पुष्टि नही हुई किन्तु कुछ मिनट बाद उनके खाते से 3999 रूपये ट्रांसफर होने का मैसेज मोबाईल में आया। इसकी शिकायत करने पर ठग ने उक्त मैसेज को फारवर्ड करने पर 10 रूपये काट कर शेष राशि खाते में वापस करने की बात कही। उक्त मैसेज फारवर्ड करने के बाद पुनः फोन कर ओ टी पी नंबर की जानकारी ली। इसके बाद फिर से खाता से 3999 रूपये ट्रांसफर होने मैसेज आया। इसके बाद ठग अपना मोबाइल बंद कर लिया। शिक्षिका की रिपोर्ट पर पुलिस ने उक्त मोबाईल नंबर के धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

कार्य नहीं करने वाले ठेकेदार को करें ब्लैक लिस्टेड - कमिश्नर... कमिश्नर श्री पाण्डेय ने ली समीक्षा बैठक

Fri Jan 31 , 2020
बिलासपुर // विकास भवन के “दृष्टि” सभाकक्ष में कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने गुरुवार की सुबह सभी जोन में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान गोकुलनगर में बार-बार नोटिस के बाद भी नाली निर्माण नहीं करने की बात सामने आई। इस पर कमिश्नर ने ठेकेदार को ब्लैक […]

You May Like

Breaking News