बिलासपुर //आज बुधवार को दोपहर करीब 11:30 बजे बिलासपुर के तिलक नगर में मेन पोस्ट ऑफिस के सामने बने तिराहे में एक तेज रफ्तार कार एकाएक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। यह दुर्घटना इतनी भयानक थी, कि अगर उस वक्त कोई वहां होता..? तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कोडा रैपिड कार आज बुधवार को दोपहर करीब 11:30 बजे काफी तेजी से फर्राटे भर्ती हुई आई। और अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस गाड़ी को शहर के ही कोई चिकित्सक चला रहे थे,ऐसी जानकारी मिली है। दुर्घटना होते ही वहां लोगों की भीड़ जम गई। इतने में वहां से गुजर रहे कांग्रेस के एक बड़े नेता ने वहां रुक कर कार के चालक से बात की। और फिर पुलिस को मामला न बनाने की बात कह कर वहां से निकल गए। जिस वक्त कार के चालक-मालक ने तेजी से फर्राटे भरते हुए अपनी गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ाई। उस समय दुर्घटना स्थल पर सड़क में न तो कोई भीड़ थी और ना ही कोई आवाजाही हो रही थी जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया । अगर भीड़ होती तो इस दुर्घटना में किसी की जान भी जा सकती थी । कार की गति बहुत ज्यादा ही तेज थी मैन पोस्ट ऑफिस की तिराहे के मोड़ पर वह अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई इस हादसे में कार चालक को किसी तरह की चोट नही पहुंची ।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर2023.10.03दिल्ली में पत्रकारों की गिरफ्तारी का निंदा प्रस्ताव पारित… बिलासपुर प्रेस क्लब में हुई विशेष आमसभा…
बिलासपुर2023.10.01श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक एवं सम्मान समारोह संपन्न… बिलासपुर प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का किया गया सम्मान…
अपराध2023.10.01बिलासपुर : कांग्रेसी नेता युवती के घर के अंदर करता रहा कुकर्म… पंडे घर के बाहर देते रहे पहरा… पुलिस में मामला पहुंचा तो फिर…
राजनीति2023.09.30पीएम नरेन्द्र मोदी का पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने स्मृतिचिन्ह व शाल भेंट कर किया स्वागत…
