• Fri. May 9th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

आईपीएल : क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वालो पर बिलासपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही… अब सरकंडा पुलिस के हत्थे चढ़े सटोरिए… 5 लाख की सट्टापट्टी समेत 2 बुकी गिरफ्तार…

बिलासपुर // आईपीएल सीजन शुरू होते ही क्रिकेट के दीवानो के बीच दीवानगी देखने को मिल रही है पर इसके साथ ही क्रिकेट पर सट्टा खिलाने वाले बुकी और खाईवाल भी सक्रिय हो गए है जो जिले व शहर के अलग अलग जगहों पर अपना ठिकाना बना कर मैच पर हार जीत का दांव लगवा रहे है, मैच के हर मूवमेंट पर सट्टा लगाया जाता है , हर एक गेंद पर, ओवर पर, विकेट जाने पर, रन लेने पर टॉस पर भी लाखों रुपयों का दांव लगाया जाता है । इन सटोरियों पर पुलिस की भी निगाह लगी रहती है, सूचना मिलने पर इन पर कार्यवाही भी की जाती है । एसपी के निर्देश पर पिछले 3 दिनों से बिलासपुर पुलिस सट्टा खिलाने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रही है, इसी कड़ी में सरकंडा पुलिस ने आज सट्टे पर कार्यवाही करते हुए 6 लाख की सट्टापट्टी के साथ 2 बुकी को गिरफ्तार किया है। इसके पहले कोतवाली पुलिस और सिविल लाइन पुलिस ने भी सटोरियों पर कार्यवाही की है, और ये कार्यवाही लगातार जारी है ।

आपको बतादे की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एवं किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच चल रहा था आईपीएल मैच के दौरान सरकंडा पुलिस को सूचना मिली थी आईपीएल मैच में सट्टा लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे हैं सूचना पर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर थाना प्रभारी सरकंडा स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची तो देखा कि गौतम चिमनानी व सुमित पमनानी घर के बाहर पोर्च में टीवी चालू कर आईपीएल मैच में हार जीत का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहे थे, मौके पर से एक टीवी दो मोबाइल फोन , 562000 रुपए का सट्टापट्टी,जप्त किया गया है एवं आरोपी सुमित पमनानी पिता अशोक पमनानी उम्र 25 साल निवासी मुक्तिधाम चौक के पास सरकंडा से ₹3000 एवं आरोपी गौतम सिमनानी पिता हरीश कुमार चिमनानी उम्र 21 साल निवासी सरकंडा पुराना पुल के पास से ₹3500 रुपए जप्त किया गया है । इन पर 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। संपूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर थाना प्रभारी सरकंडा एवं आरक्षक बलवीर सिंह, तरुण केसरवानी महिला आरक्षक रीना सिंह की अहम भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed