बिलासपुर, मई, 05/2025
बिलासपुर : कांग्रेस का संविधान बचाओ सम्मेलन… तैयारीयों का जायजा लेने पहुंचे विधायक उमेश पटेल और देवेंद्र यादव की अव्यवस्थाओं के बीच हुई प्रेसवार्ता…
8 मई को कांग्रेस बिलासपुर में एक दिवसीय संविधान बचाओ सम्मेलन करने जा रही है , इसकी शुरुआत प्रदेश स्तरीय बिलासपुर से ही होगी। इस कार्यक्रम की अगुवाई कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट करेंगे। कांग्रेस नेता एवं संविधान बचाओ प्रभारी उमेश पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कार्यक्रम की जानकारी दी लेकिन भारी अव्यवस्था के बीच प्रेसवार्ता कराई गई कांग्रेस भवन में हाल में पहले से ही भारी भीड़ लगी थी जिसके बाद पत्रकारों ने कांफ्रेंस करने मना कर दिया जिसके बाद आनन फानन में जिलाध्यक्ष विजय केसरवानी ने छोटे से हाल में व्यवस्था बनाने की बात कही लेकिन कई पत्रकार कांफ्रेंस शुरू होने के पहले ही चले गए।
पूर्व मंत्री और विधायक उमेश पटेल ने कहा कि इसका उद्देश्य देश में संविधान बचाना और जनता को संविधान के प्रति जागरूक करना है। राज्य स्तरीय संविधान बचाओ सम्मेलन बिलासपुर में हो रहा है जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और हमारे प्रदेश के प्रभारी सचिन पायलट उसमें स्वयं उपस्थित होंगे और प्रदेश के सभी नेतागण भी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की तैयारी की एक बैठक रखी गई। संविधान बचाओ सम्मेलन जो है जिस तरह से पूरे देश में जो हमारी संस्थाएं स्वतंत्र संस्थाएं उनको चित्र हाईजैक किया जा रहा है। जिस तरह से उनको अपने मुताबिक काम किया जा रहा है और जिस तरह से आरक्षण के विरुद्ध कार्रवाई होती जा रही है,
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव…
Author Profile
Latest entries
अन्य21/06/202511वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दीपका में भव्य आयोजन… विद्यार्थियों, शिक्षकों और आम नागरिक हुए शामिल…
छत्तीसगढ़19/06/202526 जून को मुख्यमंत्री के हाथों उनके आवास में सम्मानित होंगे प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी….. उपासने लोकतंत्र प्रहरी ने महाविद्यालय-विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाएगी निबंध प्रतियोगिता…
अपराध19/06/2025शराब के लिए 3 युवकों ने मांगे रुपए … नहीं देने पर कर दी युवक की पिटाई…
प्रशासन18/06/2025संकल्प से सिद्ध कार्यक्रम के तहत ऊर्जा शिक्षा उद्यान में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित… क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी हुए शामिल…