बिलासपुर // शहर में हो रहे लगातार मोटर सायकल/स्कूटी चोरी के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तोरवा के द्वारा एक टीम गठित की गई थी जिस पर प्रार्थी योगेश यादव पिता बद्री प्रसाद यादव उम्र 27 साल निवासी बालाजीपुरम कालोनी बसत बिहार लिंगियाडीह सरकण्डा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि रेल्वे इंस्टीट्यूट में व्यायामक करने आया था सुबह 6:40 बजे अपनी मोटर सायकल डिस्कवर क्रमांक सीजी 10 एनसी 0315 ब्लू कलर जिसका इंजन नम्बर इंस्टीट्यूट नार्थ रेल्वे के सामने खड़ी कर व्यायाम करने चला गया करीब एक घंटे बाद वापस आया तो देखा मोटर सायकल को अज्ञात चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 भा.द वि. कायम कर पता तलाश किया जा रहा था कि मुखबीर से सूचना मिला कि एक हरे रंग का टीशर्ट पहना दददू साहू नामक व्यक्ति एक मोटरसाइकिल में घुम रहा है जो चोरी की है सूचना पर तोरवा पुलिस स्टाप के द्वारा आरोपी को तलाश हेतु टीम बनाकर रवाना किया गया जो बुधवारी बाजार मुड़ भट्टी झोपड़पट्टी अंदर लुकते छिपते मिला पूछताछ पर उसने चोरी गये उक्त मोटर सायकल के अलावा 1-2 माह पूर्व से लगातार मोटर सायकल,एक्टीवा प्लेजर, अलग-अलग स्थान अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी कर अलग-अलग स्थानों पर छुपा कर रखना बताया। बताये हुए स्तनों से 1/ एक होन्डा साईन लाल रंग 2/ एक स्कूटी हीरो मेस्ट्रो काला रंग 3/ एक एक्टीवा सफेद रंग 4/ एक हीरो प्लेजर स्कूटी काला रंग 5/ एक एक्टीवा काला रंग 6/ एक बजाज प्लेटिना मोटर सायकल 7/ एक एक्टीया काला कलर को आरोपी के निशानदेही पर अलग-अलग स्थानो से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त की गई है । टीप- थाना प्रभारी तोरवा उप निरीक्षक रमेश कुमार शर्मा, सउनि भरत लाल राठौर, सउनि राकेश कुमार टाण्डे, प्र0आर0 610 शोभित कुमार केवट, आरक्षक सत्य कुमार पाटले, रौनक पाण्डेय व थाना स्टाफ तोरवा का सराहनीय योगदान रहा।
Author Profile

Latest entries
प्रशासन09/05/2025खनिज और राजस्व विभाग की टीम की कार्रवाई… रेत के अवैध भंडारण पर छापा… अवैध उत्तखनन में लगे हाइवा व ट्रैक्टर जप्त…
अपराध08/05/20253 लाख मुआवजा पाने रचा षडयंत्र… सिम्स के डॉक्टर, वकील सहित परिजनों पर मामला दर्ज… जानिए क्या है पूरा मामला…
Uncategorized07/05/2025टीआई कलीम खान पर दैहिक शोषण का आरोप निराधार… मीडिया ट्रायल में फंस गए कलीम… जांच रिपोर्ट पर SSP का बड़ा बयान… जानिए पूरा मामला…
राजनीति07/05/2025संविधान बचाओ सम्मेलन के लिए लगे कांग्रेस के बैनर पोस्टर जप्त… जिलाध्यक्ष विजय ने कलेक्टर को लिखा पत्र… एमआईसी के निर्णय और तत्काल कार्रवाई पर उठाए सवाल…
