शिवरीनारायण के शबरी सेतू के ऊपर अभी भी बह रहा है महानदी का पानी, 36 घण्टे से मार्ग में आवागमन है बन्द … प्रशासन अलर्ट
शिवरीनारायण // शिवरीनारायण के शबरी सेतू के ऊपर अभी भी महानदी का पानी बह रहा है. अभी पुल से 2 से ढाई फ़ीट ऊपर पानी बह रहा है. इस तरह बीते 36 घण्टे से बिलासपुर-शिवरीनारायण-बलौदाबाजार-सारंगढ़ मार्ग बंद है. बाढ़ के साथ ही मार्ग में फंसे लोगों को स्थानीय प्रशासन द्वारा मददपहुंचाई जा रही है. शिवरीनारायण में बाढ़ के हालात को देखते हुए कलेक्टर, एसपी और सीईओ ने भी दौरा किया और राजस्व अमला को अलर्ट किया.
वहीं, स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों को अलर्ट किया गया है, वहीं प्रभावित सौ लोगों को राहत शिविर में रखा गया है. शुक्रवार के लिहाज से शनिवार को महानदी का जल स्तर कम हुआ. कल 5 फ़ीट ऊपर पानी पुल के ऊपर बह रहा था. आज यह दोपहर तक 3 फ़ीट के आसपास आ गया और शाम के बाद रात में महानदी पुल से 2 से ढाई फ़ीट ऊपर बह रही है.
आज क्षेत्र में बारिश कम हुई, जिससे महानदी का जलस्तर कम हुआ. रविवार को बारिश बन्द हो गई तो महानदी के जलस्तर में काफी कमी आएगी, जिसके बाद दोपहर तक पुल से नीचे पानी आने की उम्मीद है. इसके बाद आवागमन शुरू हो सकता है.
फ़िलहाल, अभी शिवरीनारायण में शबरी सेतू से 2 से ढाई फ़ीट ऊपर महानदी का पानी बह रहा है. जलस्तर नहीं बढ़ने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.शिवरीनारायण नगर पंचायत की अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी ने बताया कि नपं के पार्षद, अधिकारी और कर्मचारी लगातार सजग हैं और लोगों को राहत पहुंचाने जुटे हैं. प्रभावित लोगों को राहत शिविर में रखा गया है और मदद पहुंचाई जा रही है. उम्मीद है, जिस तरह आज महानदी का पानी कम हुआ है, कल शबरी सेतू से महानदी का पानी नीचे आ जाएगा.
Author Profile

Latest entries
प्रशासन09/05/2025खनिज और राजस्व विभाग की टीम की कार्रवाई… रेत के अवैध भंडारण पर छापा… अवैध उत्तखनन में लगे हाइवा व ट्रैक्टर जप्त…
अपराध08/05/20253 लाख मुआवजा पाने रचा षडयंत्र… सिम्स के डॉक्टर, वकील सहित परिजनों पर मामला दर्ज… जानिए क्या है पूरा मामला…
Uncategorized07/05/2025टीआई कलीम खान पर दैहिक शोषण का आरोप निराधार… मीडिया ट्रायल में फंस गए कलीम… जांच रिपोर्ट पर SSP का बड़ा बयान… जानिए पूरा मामला…
राजनीति07/05/2025संविधान बचाओ सम्मेलन के लिए लगे कांग्रेस के बैनर पोस्टर जप्त… जिलाध्यक्ष विजय ने कलेक्टर को लिखा पत्र… एमआईसी के निर्णय और तत्काल कार्रवाई पर उठाए सवाल…
