• Fri. May 9th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

सिम्स मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर जनहित याचिका ,उपचार से लेकर शिक्षा व्यवस्था है प्रभावित…. 4 सप्ताह में जवाब देने आदेश…

सिम्स मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर जनहित याचिका, उपचार से लेकर शिक्षा व्यवस्था है प्रभावित….4 सप्ताह में जवाब देने आदेश…

बिलासपुर // सिम्स मेडिकल कालेज एवं अस्पताल मे व्याप्त समस्याएं , अव्यवस्थाओ, चिकित्सको एवं चिकित्सा शिक्षको की कमी की वजह से अस्पताल मे इलाज हेतु आये मरीजो एवं मेडिकल कालेज मे अध्ययनरत छात्र छात्राओ को होने वाली असुविधाओ के निराकरण हेतु उच्च न्यायलय के समक्ष अधिवक्ता विकाश श्रीवास्तव द्वारा स्वयं याचिकाकर्ता के रूप मे उपस्थित होकर एक जनहित याचिका प्रस्तुत की गयी थी, जिसकी प्रारंभिक सुनवाई करते हुए उच्च न्यायलय द्वारा शासन एवं सिम्स मेडिकल कालेज और अस्पताल को सूचना प्रेषित कर 4 सप्ताह के भीतर जवाब प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया है, मामले की पैरवी अधिवक्ता अखंड पांडे एवं आकाश श्रीवास्तव के माध्यम से की जा रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार सिम्स के अधिकतर विभागो मे चिकित्सा शिक्षको की कमी है एवं कई विभाग मे तो एक भी चिकित्सक/ चिकित्सा शिक्षक नही है, इस सम्बंध मे समय समय पर समाचार पत्र एवं पोर्टल के माध्यम से खबर प्रकाशित होती रहती है जिसके बावजूद समस्याएं जस की तस बनी हुई है जिससे गरीब मजदूर वर्ग के लोगो को इलाज मे कई प्रकार की कठिनाईयो का सामना करना पडता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed