• Fri. May 9th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

पार्टटाइम जॉब एक्स्ट्रा इन्कम कमाने का झांसा… युवती से लाखो की ठगी…  गुड़गांव से 2 आरोपी गिरफ्तार…

पार्टटाइम जॉब एक्स्ट्रा इन्कम कमाने का झांसा… युवती से लाखो की ठगी… गुड़गांव से 2 आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर, अप्रैल, 13/2023

सरकंडा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गुड़गांव हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।वही इन आरोपियों के पास ठगी की रकम भी बरामद कर उसे जप्त कर लिया है।

सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार 06 मार्च को प्रार्थिया कमला पाण्डे पिता उमेश चंद्र पाण्डे उम्र 22 साल निवासी बंगालीपारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग. थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की मोबाईल नं. 9394499738 से उसके वाटसअप नं. मोबाईल नं. ऑनलॉलाईन एक्सट्रा इनकम कमाने के संबंध में मैसेज आया और उस नं. के द्वारा दिया गया निर्देशों का पालन करते हुये धीरे धीरे कर विभिन्न बैंको के खाताओं में अलग अलग किस्तों कुल 735000 रू डाली हैं और रूपये मांगने पर उसे ठगी का अहसास प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले के गंभीरता को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल थाना प्रभारी फैजूल होदा को आरोपीयों की गिरफतारी एवं ठगी गई रकम को बरामद करने के संबंध में आदेश दिया गया।

थाना प्रभारी निर्देश प्राप्त कर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश को गंभीरता से लेते हुये लगातार सायबर सेल बिलासपुर से तकनिकी साक्ष्य एकत्र किया गया तथा बैंक से खाताओं की जानकारी प्राप्त करने पर आरोपीयों का गुडगांव हरियाणा राज्य में होना पता चलने से जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर दिगर राज्य जाने की अनुमति प्राप्त कर तत्काल पांच सदस्यी टीम का गठन कर हरियाणा के लिये रवाना किया गया टीम द्वारा तकनिकी साक्ष्य के आधार पर लगातार 06 दिनों तक दिल्ली हरियाणा में कैंप कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से फिल्ड में आरापीयों का पतातलाश किया गया। 08 अप्रैल को आरोपी अंकित जून उर्फ अंकित तमा पिता स्व. रमेश जून उम्र 29 साल साकिन सनसिटी सेक्टर 102 मकान नं. एच 103 ओपी धनकोट थाना राजेन्द्र पार्क जिला गुडगांव हरियाणा से पकड़ा गया।आरोपी से पूछताछ करने पर अपने साथी आशीष कुमार के साथ मिलकर जैकरेक व इगामेंट नामक कंपनी बनाकर लोगों को फोन व वाट्सअप में मैसेज कर पार्टटाईम ऑनलॉईन जॉब लगाने व इनकम कमाने का झांसा देकर ठगी करना स्वीकार किया विवेचना में पता चला कि प्रार्थिया के द्वारा आरोपी अंकित के मुंबई महाराष्ट्र स्थित आईसीआईसीआई के बैंक खाता में 600000 रू का ट्रांसफर किया गया है, आरोपी अंकित के बाताये अनुसार आरोपी आशीष कुमार पिता सत्यवीर CS सिंह उम्र 38 साल सकिन मकान 325 सेक्टर 10 गुडगांव थाना सेक्टर 10 जिला गुडगांव हरियाणा से धर दबोचा गया।आरोपी अंकित से ठगी गई रकम में से नगदी 2,20,000 रू व एक नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन व आशीष कुमार से नगदी रकम 80,000 रू व एक नग रियल मी कंपनी का मोबाईल फोन जप्त किया गया है, आरोपी अंकित जून द्धारा अपने खाते से दूसरे खाता में ट्रांसफर किये गये 4,35,000 रू को आईसीआईसीआई में होल्ड कराया गया है, आरोपीयों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल सिम को जला कर साक्ष्य नष्ट करने तथा एक राय होकर घटना को अंजाम देने पर मामले में धारा 34,201 भादवि जोडी गई है। संपूर्ण कार्रवाई के बाद गिरफ्तार आरोपीयों को विधिवत् ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर बिलासपुर लाया गया है।जहां संबंधित न्यायालय से आरोपीयों का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर ठगी के संबंध में पूछताछ किया जा रहा है।

पूरी कार्यावाही में थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह, सउनि दिलीप प्रभाकर, प्रधान आर. विनोद यादव, आर. सोनू पाल व धर्मेन्द्र साहू व अविनाश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed