आबकारी विभाग की ग्राम टेकर, भिल्मी, झलमला में दबिश… 5 सौ किलो लहान और महुआ शराब जप्त…
बिलासपुर, जुलाई, 21/2022
आबकारी विभाग की ग्राम टेकर, भिल्मी, झलमला थाना सीपत क्षेत्र में कार्यवाही कर 3 प्रकरणों में 5 सौ किलो लहान के साथ 22 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त कर 3 लोगो पर कार्यवाही की गई।
कलेक्टर बिलासपुर सौरभ कुमार के निर्देशन तथा उपायुक्त आबकारी जिला बिलासपुर नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन में बुधवार 20 जुलाई को सीपत क्षेत्र में आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की है जिसमे ग्राम टेकर, भिल्मी, झलमला थाना सीपत में दबिश दे कर 03 मामले दर्ज किए गए है। जिसमे 22बल्क लीटर महुआ शराब, एवं 500 किलो लहान जप्त किया गया है। प्रकरण में 03 आरोपियों को आबकारी टीम ने गिरफ्तार किया है।
इस मामले में 2 लोगो के खिलाफ गैर जमानती प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमे आरोपी उपेंद्र सूर्यवंशी निवासी टेकर से 06लीटर महुआ शराब और विमलेश वर्मा निवासी भिल्मी से 12लीटर महुवा शराब सहित 5 सौ किलो लहान जप्ती बनाया गया है। इनके खिलाफ धारा-34(1)(क) च 34(2),59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्घ किया गया है।
वही इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ जमानतीय धारा के तहत कार्यवाही की गई है। जिसमे रामेश्वरी साहू को ग्राम झलमला से 4लीटर महुआ शराब जप्त की गई है। 02 आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम1915 की धारा 34(1)क ,च 34(2)59 क के तहत दंडनीय गैरजमानती अपराध पंजीबद्ध कर जेल निरूद्ध किया गया। वही 1आरोपी को जमानतीय प्रकरण कायम कर पेशी पर उपस्थित होने नोटिस दिया गया।
इस पूरी कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर ,परि. आबकारी उप निरीक्षक मेघा साहू हमराह मुख्य आरक्षक घनस्याम राठौर ,उपेंद्र सिंग की विशेष भूमिका रही।
Author Profile
Latest entries
- प्रशासन23/12/2024अवैध प्लाटिंग के खिलाफ शासन और प्रशासन की दोहरी निति… कुदुदंड में कार्रवाई तो बिरकोना के आदिवासी भूमि मामले में कार्यवाही के बाद प्रशासन ने चुप्पी साधी… क्या है माजरा,क्यों नहीं कराई गई एफआईआर… किसने करा दी सेटिंग ?..
- बिलासपुर22/12/2024विधायक सुशांत बनें जेडआरयूसीसी के सदस्य… रेल सेवा संबंधित विषयों पर देंगे सुझाव…
- राजनीति22/12/2024शैलेन्द्र यादव बने भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष…
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…