• Tue. Aug 26th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

किसानों के बोनस राशि वितरण कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन नही… उपेक्षा से नाराज विधायक ने बीच मे छोड़ा कार्यक्रम… अधिकारियों में मचा हड़कंप…

किसानों के बोनस राशि वितरण कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन नही… उपेक्षा से नाराज विधायक ने बीच मे छोड़ा कार्यक्रम… अधिकारियों में मचा हड़कंप…

बिलासपुर, मई, 21/2022

बिलासपुर में किसानों को बोनस राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन जलसंसाधन विभाग के प्रार्थना सभा भवन में किया गया जहां जिला प्रशासन ने सभी विधायक, सांसद तथा कांग्रेस के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया था लेकिन बैठक व्यवस्था ठीक नहीं होने तथा जिला प्रशासन पर उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए शहर विधायक शैलेश पांडे कार्यक्रम के बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गए और अपनी गाड़ी में बैठ दूसरे कार्यक्रम में चले गए।

अपनी ही सरकार के कार्यक्रम में उपेक्षा होने से गुस्साए विधायक शैलेश पांडे ने जिला प्रशासन द्वारा किये गए अपमान के बाद कार्यक्रम को बीच मे ही छोड़कर चले निकल गए। कार्यक्रम के बीच मे इस तरह विधायक के जाने से प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया है। राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में प्रथम किश्त की राशि जमा करने इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपैक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर कर रहे थे।

दरअसल हुआ यूं कि प्रार्थना सभा भवन में जिला प्रशासन ने जो व्यवस्था की थी उसके मुताबिक बोनस वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर अगल-बगल की कुर्सी में संसदीय सचिव रश्मि सिंह और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडे बैठे थे। उसके आगे जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक तथा विजय केसरवानी बैठे हुए थे ।उनके बगल में कलेक्टर सारांश मित्तर थे और सबसे आखरी में शहर विधायक शैलेश पांडे को बैठने के लिए जगह दी गई थी। बैठक व्यवस्था को लेकर विधायक ने नाराजगी जाहिर की। जिला प्रशासन ने प्रोटोकाल का पालन नही किया। इसे लेकर वे नाराज हो गए और कार्यक्रम को बीच मे ही छोड़ कर चले गए। इसे लेकर एक बार फिर चर्चा का दौर शुरू हो गया है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *