छग मानसून सत्र के 3रे दिन रही सदन में गहमागहमी… विधायक शैलेष पांडे ने उठाया सीवरेज , अवैध प्लाटिंग, जमीन कब्जा सहित जेल में बंदियों की मौत का मामला…
बिलासपुर, जुलाई, 24/2022
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में काफी गहमागहमी रही इस बीच बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडे ने एक बार फिर सीवरेज के जिन्न को बाहर निकाला और सदन में गंभीरता से इस मुद्दे को उठाया इसके अलावा उन्होंने शहर में हो रहे अवैध प्लाटिंग, कालोनियां, बिना नक्शा निर्माण, जमीन कब्जा के अलावा केंद्रीय जेल में हुई बंदी की मौतों को लेकर आवाल कोई है। उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया से सवाल किया है कि सीवरेज परियोजना के अंतर्गत 1जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2022 तक कितना भुगतान किया गया इसके अलावा कम्पनी का कितना कार्य अभी लंबित है। इसके अलावा उन्होंने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से भी सवाल पूछा है कि केंद्रीय जेल में 1 जनवरी 2019 से 31 मई तक कितने बंदियों की मौत हुई है और उनके क्या कारण रहे ।
शैलेष पांडे के सवाल पर मंत्री शिव डहरिया ने जवाब देते हुए कहा है कि बिलासपुर नगर निगम के सीवरेज परियोजना के अंतर्गत इस अवधि में कंपनी को 13.41 करोड़ का भुगतान होने की जानकारी दी है। उन्होंने लंबित कार्य की भी जानकारी सदन में देते हुए कहा कि सीवर लाइन की 3.47 किलोमीटर तो मेनहोल 170 लगाने के कार्य बाकी है। प्रॉपर्टी चेम्बर का 146.77 किलोमीटर काम शेष है।
केंद्रीय जेल में हुई बंदियों के मौत के सवाल पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवाब देते हुए कहा है की 01 जनवरी, 2019 से 31 मई, 2022 के बीच केन्द्रीय जेल बिलासपुर में जेल के अंदर किसी भी बंदी की मृत्यु नहीं हुई है। केन्द्रीय जेल बिलासपुर में परिरूद्ध कुल 35 बंदियों (27 दण्डित बंदी एवं 08 विचाराधीन बंदी) की मृत्यु जेल के बाहर छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान एवं अपोलो अस्पताल में हुई है। बंदियों की मृत्यु बीमारी की वजह से हुई है। किसी भी जेल अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized18/02/2025“चपरासी निकाल रहे कलेक्टर को”… नेताओं के बीच जुबानी जंग से मची खलबली… अनुशासनहीनता पर विधायक अटल को पार्टी से बाहर निकालने PCC को अनुशंसा… जानिए पूरा मामला…
अपराध17/02/2025आबकारी विभाग ने पकड़ी हरियाणा की ब्रांडेड शराब… 10.5 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त…
राजनीति17/02/2025दिग्गजों के गढ़ में शिकस्त… बिल्हा और तखतपुर में बीजेपी को मिली हार… इधर विधायक अमर का अनुभव और सुशांत की युवा सोच से बिलासपुर में लहराया जीत का परचम…
राजनीति16/02/2025जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यवाई : कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास 6 साल के लिए पार्टी से बाहर… निष्कासन पर त्रिलोक ने दी प्रतिक्रिया… जानिए जिलाध्यक्ष विजय को लेकर क्या कहा…
