राज्योत्सव पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान 
देश का बच्चा बच्चा शहीदों का ऋणी – शैलेष पाण्डेय 
पुलिस संगठन के सदस्य अपनी जान की परवाह किए बिना खतरों का करते है सामना – प्रदीप गुप्ता
बिलासपुर // छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का मंथन सभाकक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि देश का बच्चा-बच्चा शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का ऋणी है। देश-प्रदेश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वालों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। 
मंथन सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शैलेश पाण्डेय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के सम्मान के लिए राज्य स्थापना दिवस को चुना गया है। आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईजी पुलिस प्रदीप गुप्ता ने कहा कि शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कितनी भी कृतज्ञता प्रदर्शित करें कम है। पुलिस संगठन के सदस्य अपनी जान की परवाह किये बिना खतरे का सामना करते है और प्रदेश के आंतरिक सुरक्षा के लिए अपना योगदान देते हैं। उन्होंने शहीदों के परिजनों का शासन-प्रशासन और पुलिस की ओर कृतज्ञता व्यक्त की। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आजादी की लड़ाई में अमूल्य योगदान दिया है, जिसके कारण हम आजादी से सांस ले रहे हैं। उनके प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की।

स्वागत उद्बोधन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल ने दिया और आभार प्रदर्शन प्रभारी कलेक्टर व्ही.सी. साहू ने दिया। 
कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दयाराम कलवानी सहित जिले के 23 शहीद पुलिस जवानों के परिजनों को सम्मान पत्र भेंट कर 
प्रधान आरक्षक, शहीद अब्दुल वाहीद खान निरीक्षक, शहीद अश्वनी प्रधान आरक्षक, शहीद चन्द्रशेखर कुर्रे जिला बल जशपुर, शहीद नीलेश पाण्डेय उप निरीक्षक, शहीद देवराज सुरजाल प्रधान आरक्षक, शहीद दीपक उपाध्याय आरक्षक, शहीद विजय कुमार शुक्ला दूसरी बटालियन छ.ग. पुलिस बल सकरी, शहीद राजेन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक दूसरी बटालियन सकरी, शहीद सहलुराम भगत आरक्षक दूसरी बटालियन सकरी, शहीद विनोद चैबे पुलिस अधीक्षक, शहीद शिव कुमार सिंह प्रधान आरक्षक सीएसएफ प्रथम वाहिनी सकरी, शहीद आविनाश शर्मा उप निरीक्षक, शहीद राजेश पटेल आरक्षक दूसरी बटालियन सकरी, शहीद विनोद कौशिक उप निरीक्षक, शहीद सनत कुमार महिलांगे प्लाटून कमांडर, शहीद शिव कुमार मरकाम आरक्षक, शहीद बिसुन दास कुर्रे आरक्षक, शहीद धनीराम ठाकुर आरक्षक, शहीद छत्रधारी प्रसाद जांगड़े आरक्षक, शहीद विवेक शुक्ला उप निरीक्षक, शहीद हरिन्द्र प्रसाद आरक्षक के परिजनों को सम्मानित किया गया।
 इस अवसर पर विजय केशरवानी, नरेन्द्र बोलर, एसडीएम देवेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर अंशिका पाण्डेय, पार्षद शैलेन्द्र जायसवाल, शहीदों के परिजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर विजय केशरवानी, नरेन्द्र बोलर, एसडीएम देवेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर अंशिका पाण्डेय, पार्षद शैलेन्द्र जायसवाल, शहीदों के परिजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
Author Profile
Latest entries
 छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं” छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
 अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य… अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
 बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी… बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…
 अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी… अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
