• Wed. Dec 4th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

छत्तीसगढ़ : आयकर विभाग के छापों की कार्रवाई को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विचलित क्यों ?….. सांसद रामविचार नेताम ने छग सरकार पर उठाए सवाल …

छत्तीसगढ़ में अधिकारियों पर आयकर विभाग के छापों की कार्रवाई को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री इतना विचलित क्यों हो रहे है ? ये सवाल उठाया है सांसद रामविचार नेताम ने.. उन्होंने कहा कि छग में 68 एमएलए वाली सरकार को अस्थिर होने का डर क्यों सता रहा है ?

रायपुर // भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामविचार नेताम ने प्रदेश में चल रही आयकर विभाग के छापों की कार्रवाई को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों व कांग्रेस नेताओं की बदहवासी पर कटाक्ष किया है। नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री का केन्द्र सरकार पर उनकी सरकार को अस्थिर करने का आरोप निरा बचकाना है और ऐसा कहकर मुख्यमंत्री बघेल ने न केवल अपनी सियासी विफलता को स्वीकार किया है, बल्कि अपनी सरकार व पार्टी को ही संदेह के दायरे में खड़ा करने का काम कर दिया है।भाजपा अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद नेताम ने कहा कि आयकर के ये छापे रूटीन प्रक्रिया के हिस्सा हैं। यूपीए शासनकाल में भी छत्तीसगढ़ के अफसरों के यहां आयकर के छापे पड़ते रहे हैं, लेकिन पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने तो कभी ऐसी बदहवासी नहीं दिखाई और न ही कोई प्रोपेगेंडा किया। भाजपा सरकार को यह विश्वास था कि उसकी सरकार अफसरों पर छापा पड़ने से कतई अस्थिर नहीं होगी। लेकिन प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री को 68 विधायकों वाली अपनी सरकार के अस्थिर हो जाने का डर क्यों सताने लगा है? क्या मुख्यमंत्री अपने विधायकों के बजाय अफसरों के समर्थन व साथ से सरकार चला रहे हैं? नेताम ने यह भी जानना चाहा कि इन छापों से मुख्यमंत्री बघेल इतने विचलित क्यों हो गए कि उन्हें केबिनेट की बैठक रद्द कर दिल्ली की दौड़ लगानी पड़ गई? यह सचमुच हैरतभरा है कि छापे की कार्रवाई शुरू होने पर एक दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम स्वागत करते हैं और अगले ही दिन डर के मारे पूरी सरकार और कांग्रेराजभवन पहुंच जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed