रिहायशी इलाके से शराब दुकान हटाने बीपी सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
बिलासपुर // चुचुहियापारा के बाद देवरीखुर्द मे शिफ्ट की गई शराब दुकान को लेकर यहां के नागरिकों ने विरोध शुरू कर दिया है ।गुरुवार को देवरीखुर्द वार्ड नंबर 42 के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधीश को शराब दुकान दुसरी जगह खोले जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
स्थानीय सामजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता बीपी सिंह के नेतृत्व में पहुंचे सैकड़ो लोगों ने कलेक्टर को शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर मांग पत्र दिया है । इस मामले में देवरीखुर्द के सामजिक कार्यकर्ता बीपी सिंह ने बताया की हाईवे पर शराब दुकान खोले जाने से देवरीखुर्द सहित इस सड़क से गुजरने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है शराब दुकान से कुछ ही दूरी पर आदिवासी कन्या छात्रावास है साथ ही देवरीखुर्द व
हेमुनगर भी इस शराब दुकान के आसपास है । मेन रोड से हो कर कई छात्र छात्राएं
व आम नागरिक आवाजाही करते है। शराब दूकान खुलने से लोगो में आसामाजिक
तत्वों व नशेड़ियो का भय व्याप्त हो गया है ।
शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग को लेकर देवरीखुर्द के सैकड़ो लोगो सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ने
कलेक्टर को ज्ञापन सौपा और शराब दुकान जल्द हटाने की मांग की इस दौरान
देवरीखुर्द के बीपी सिंह ,जुगल किशोर झा राम कुमार ,कमलेश चावड़ा सुनील,प्रमोद सागर, श्रवण साहू, लोकेश कुमार, शंभू दास मानिकपुरी, राजकुमार सिंह,बैशाखू कोल ,करण साहू देवांगन जी, अवधेश प्रसाद ,बजरंग पटेल ,विनोद शुक्ला ,रितेश नायक, पंकज सिंह, अर्जुन गोंड ,रीता सिंह ,सुमित्रा शर्मा, सीता शर्मा, रानी, दुर्गा वस्त्र कार, पूर्णिमा साहू, वर्षा लालवानी,जानकी बाघ, हर्षा अधिकारी, नंदिता कंचन सिंह, सरस्वती कुंभकार, मेनका ध्रुव, शिवानी विश्वकर्मा, राजा शर्मा ,शम्भू चौहान ,बनारसी,सीताराम,
समेत सैकड़ो कि संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आम नागरिक मौजूद थे ।
Author Profile
Latest entries
- धर्म-कला -संस्कृति02/10/2024रात्रि में श्रद्धा भक्ति और शुद्धता भाव के साथ जीवन को संवारने का प्रयास करना चाहिए- स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज…
- अपराध30/09/2024देर रात बार में हिंसक झड़प… दो गुटों में जमकर मारपीट नुकीले हथियार से हमला… 2 को गंभीर चोटें…
- धर्म-कला -संस्कृति30/09/2024शहर पहुंचे शंकराचार्यजी का भव्य स्वागत… मठ, मंदिरों को आमदनी का जरिया ना बनाएं इनका सरकारीकरण ना हो… निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ( शंकराचार्य)
- राजनीति29/09/2024” मोर बुथ मोर अभियान ” राष्ट्रीय एवं प्रदेश भाजपा संगठन के आह्वान पर एक दिवासीय विशेष सदस्यता अभियान…