शासकीय कार्यालयों से आरंभ होगी धूम्रपान निषेध अभियान
बिलासपुर // बिलासपुर जिले में कोटपा अधिनियम के तहत धूम्रपान एवं तंबाकू मुक्त अभियान की शुरूआत शासकीय कार्यालयों से होगी। जिसमें सभी शासकीय कार्यालयों के बाहर धूम्रपान रहित क्षेत्र का बोर्ड लगाया जायेगा। धूम्रपान करते पाये जाने पर 200 रूपये का जुर्माना किया जायेगा। जिला कलेक्टर ने मंगलवार को टीएल की बैठक में जानकारी देते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
इस कार्यक्रम की शुरूआत लोगों में जागरूकता लाने के लिये एन.सी.सी. के बच्चों एवं ट्रैफिक पुलिस के जवानों के के साथ मिल-जुलकर सभी चौक-चैराहों, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन में धूम्रपान के नुकसान के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही शिक्षण संस्था केम्पस से 100 गज के दायरे में किसी भी प्रकार का तंबाखू पदार्थ बेचना एवं सेवन करना कानूनन अपराध माना जाएगा। सार्वजनिक स्थानों में शॉपिंग मॉल एंव सिनेमा हाल भी शामिल है। जिसमें धूम्रपान करना दण्डनीय अपराध है। इसकी निगरानी रखना संबंधित संस्थान के मालिक, प्रोपाईटर, प्रबंधक या पर्यवेक्षक या संबंधित प्रभारी का दायित्व है।
इनके प्रवेश द्वारों पर स्पष्ट रूप से धूम्रपान रहित क्षेत्र का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाने कहा गया है। ऐसे होटल जिसमें 30 कमरे हों या किसी रेस्तरां जिसमें 30 या उससे अधिक व्यक्तियों से बैठने की क्षमता हो। ऐसे स्थानों पर अलग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यहां दइन डेंटीस्टों को तंबाकू खाने वाले मरीजों को नशामुक्ति के लिये काउंसिलिंग की ट्रेनिंग देने एवं डेंटीस्ट क्लीनिकों में इस तरह के मरीजों की जानकारी के लिये रजिस्टर संधारण करने कहा जायेगा। जिससे मरीजों के आंकड़ों के संबंध में सही जानकारी मिल सकेगी।
बिलासपुर में वर्तमान में तीन जगहों पर नशामुक्ति केन्द्र संचालित हो रहा है। जिसमें जिला अस्पताल, त्रिवेणी डेंटल कॉलेज एवं न्यू होराईजन डेंटल कालेज शामिल है। जिला अस्पताल में मुफ्त में इलाज की प्रक्रिया की जाती है।
Author Profile
Latest entries
राजनीति18/07/2025कांग्रेस का हल्लाबोल… बिजली विभाग का घेराव… जमकर की नारेबाजी… बिजली दरों में वृद्धि और अघोषित कटौती के खिलाफ कांग्रेस का लालटेन लेकर प्रदर्शन…
Uncategorized18/07/2025छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य ईडी की हिरासत में विशेष कोर्ट में पेश… नेता प्रतिपक्ष महंत सहित कांग्रेस के कई विधायक पहुंचे कोर्ट…
बिलासपुर16/07/2025“राष्ट्रचिन्तन (विश्वगुरू भारत 2047-हमारा दायित्व)” कार्यक्रम… पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ होंगे मुख्य वक्ता… छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का भव्य आयोजन…
Uncategorized16/07/2025छत्तीसगढ़ : लगातार बढ़ते बिजली की दरों से उपभोक्ता हलाकान… कांग्रेस ने कहा अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त जनता की जेब में डाला जा रहा डाका…