राजस्थान के बाड़मेर में तांत्रिक ने, पहले एक नाबालिग लड़की को जलती आग में जिंदा डाला,फिर खुद भी उसी आग में कूद गया… जलने से दोनों की हुई मौत, पूरे क्षेत्र में सनसनी-पुलिस कर रही मामले की जांच…
राजस्थान // बाड़मेर में एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तांत्रिक ने एक नाबालिग लड़की को जलती आग में जिंदा जला दिया और साथ में खुद भी उस आग में कूद गया जिससे उन दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तांत्रिक युवक का नाम किस्तु राम है और वो करीब छह साल पहले पाकिस्तान से शरणार्थी के रूप में आया था।यह घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले में भाखरसर पुलिस थाने के अंतर्गत सुजो का नीवान इलाके में घटी है। पुलिस और स्थानीय निवासी अभी भी इस घटना से भयभीत हैं और इस कदम के पीछे का कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं।किस्तु राम भील खुद को स्वयंभू धर्मगुरु बताता था, उसने जिस लड़की को जलाया है उसकी उम्र करीब 10 साल बताई जा रही है। मृत लड़की के पिता के मुताबिक उनकी लड़की मंजू घर से कुछ दूरी पर रिश्तेदारी की एक लड़की के साथ घर का कुछ सामान लेने निकली थी।वापसी में तांत्रिक किस्तु राम नाबालिग मंजू का हाथ पकड़कर खोदे गए गड्ढे में कूद गया, जिसमें भरे हुए घास फूस में आग लगा दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जल गए एवं दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, इस घटना की जानकारी मृतका मंजू के साथ गई लड़की ने घर आकर दी तो सारा मामला सामने आया।खबर मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तब तक दोनों की जलने से मौत हो चुकी थी, पुलिस मौके पर पहुंची एवं किस्तु राम के परिजनों से पूछताछ करने पर मिली जानकारी से पता चला कि किस्तु राम के दिमागी संतुलन सही नहीं होने के कारण उसने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया, पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….