रायपुर // रेप कांड में फंसे जांजगीर चांपा के पूर्व कलेक्टर जनक पाठक को निलंबित कर दिया गया हैं। इस पूरे मामले में महिला द्वारा की गयी शिकायत को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लेते हुए निर्देश जारी किए है जिस पर जांजगीर के पूर्व कलेक्टर जनक पाठक पर तत्काल कार्रवाई की गयी है। मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में चीफ सिकरेट्री आरपी मंडल को उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दिये हैं।
बतादे की IAS अधिकारी व जांजगीर के तत्कालीन कलेक्टर पाठक पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने वर्तमान कलेक्टर यशवंत कुमार से लिखित शिकायत में कहा है कि आईएएस पाठक ने 15 मई को अपने चैम्बर में दुष्कर्म किया। महिला ने जानकारी दी कि कलेक्टर ने एक बार नहीं बल्कि कई बार सम्बन्ध बनाया। महिला ने शिकायत में कहा है कि इस दौरान तत्कालीन कलेक्टर ने एनजीओ के लिए बड़ा काम देने का आश्वासन भी दिया। साथ ही उनके पति को कॅरियर प्रमोशन देने का भी प्रलोभन दिया था लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन देते रहे पर उनका कोई काम नहीं किया । यही वजह है कि यह कदम उठाना पड़ा ,फिलहाल जांजगीर के पूर्व कलेक्टर के खिलाफ पुलिस ने धारा 376, 506, 509, के तहत मामला दर्ज कर लिया है
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर14/09/2024ऐतिहासिक स्टेशन भवन नहीं टूटेगा, म्यूजियम बनाकर संरक्षित करेंगे…. बिलासपुर प्रेस क्लब के नेतृत्व में सर्वदलीय मंच ने जीएम से की मुलाकात…
- Uncategorized14/09/2024बिलासपुर: सेंट जेवियर्स स्कूल की चार ब्रांच फर्जी होने का दावा… पाक साफ बताने स्कूल प्रबंधन ने झोंकी ताकत… इधर डीईओ ने फिर बदल दी कमेटी… 6 महीने बाद भी जांच नहीं… ओहदेदार अफसरों का दबाव…
- Uncategorized14/09/2024माननीय पर विश्वास करें या बिलासपुर के कोतवाल पर !! अपराधों के आँकड़ो से भ्रम पैदा हुआ ? – शैलेश 15 दिनों में अपराधमुक्त का नारा देने वाले विधायक नैतिक जिम्मेदारी ले…
- अपराध13/09/2024चेकिंग के दौरान पकड़ाया तस्कर… 20 लाख कीमती 101 किलो गांजा जप्त… उड़ीसा से राजस्थान कर रहा था सप्लाई…