• Sat. Jul 27th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

बड़ी खबर : 3 मई तक रहेगा लॉकडाउन … देश के नाम पीएम मोदी का चौथा संदेश … 8 राज्य सहित केंद्रशासित प्रदेशों ने पहले ही 30 अप्रैल तक लॉक डाउन बढ़ाने कर चुके है एलान ….

देश // 23 मार्च को लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन का आज आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देशवासियों की तपस्या और त्याग की वजह से भारत कोरोना के नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है। सभी सुझावों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पिछले 26 दिन में मोदी का देश के नाम यह चौथा संदेश है। अब तक आठ राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं।

उक्त घोषणा करते हुवे पीएम मोदी ने कहा कि देश में राशन के पर्याप्त भण्डार है जिससे कोई भी परिवार भूखा नहीं रहेगा,किसानों को किसी भी प्रकार का दिक्कत न हो इसके लिए कृषि के क्षेत्र में भी योजना बना कार्य हो रहा है।नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य सुविधा के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुवे अब तक किये गए प्रयास व आगामी योजनाओं को भी सविस्तार बताया।पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने लॉक डाउन 02 का गाइड लाइन भी जारी किया जायेगा।देश में दवा के पर्याप्त भंडारण के बल पर कोरोना महामारी से जमकर लड़ा जाएगा,सोशल डिस्टेंश का पालन करने का आग्रह करते हुवे आरोग्य सेतु मोबाइल एप जरूर डाउनलोड करने का बात कहा है,श्री मोदी ने कहा कि गरीब परिवार की देखरेख में सभी आगे आवें। व्यवसाय व उद्योग में कार्य कर रहे लोगों के प्रति संवेदना बरतते हुवे किसी को भी नौकरी से बाहर न निकाला जाए।

20 अप्रैल तक सशर्त छूट मिल सकती है बाहर निकलने ….

जिस भी राज्य में 20 अप्रैल तक नया मामला उजागर नहीं होता है तो वहां बाहर निकलने की सशर्त नियम जारी किया जा सकता है।कोरोना महामारी से निपटने देश में लगे सभी पुलिसकर्मियों-स्वास्थ विभाग के सभी कर्मचारियों व आम जनता का आभार भी मोदी ने व्यक्त किया है।

इन राज्यों ने लॉक डाउन बढ़ाने का दिया था सुझाव ….

इसमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, तेलंगाना और तमिलनाडु शामिल हैं। वहीं, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया। हालांकि, मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने ‘जान भी और जहान भी’ का नारा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *