मनरेगा के तहत निर्माण कार्यों के लिये सामग्री प्रदाय हेतु पंजीकृत फर्मों से 25 नवंबर तक निविदा आमंत्रित
बिलासपुर // महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जिले के सभी जनपद पंचायतों द्वारा निर्माण कार्यों के लिये सामग्री प्रदाय एवं सप्लाई हेतु पंजीकृत फर्मों से निविदाएं 25 नवंबर 2019 को शाम 5 बजे तक संबंधित जनपद पंचायत में आमंत्रित की गई है।
जिला पंचायत बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित जनपद पंचायतों में गठित जनपद स्तरीय समिति के द्वारा 27 नवंबर 2019 को प्रातः 11 बजे संबंधित जनपद पंचायत में उपस्थित निविदाकारों या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष निविदाएं खोली जायेगी।
इच्छुक निविदाकार 15 नवंबर को प्रातः 11 बजे से 25 नवंबर शाम 5 बजे तक निविदा फार्म संबंधित जनपद पंचायत से प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिला पंचायत के सूचना पटल एवं संबंधित जनपद पंचायत के सूचना पटल तथा जिले के वेबसाइट पर अवलोकन किया जा सकता है। निविदा हेतु आवेदन कार्यालयीन दिवस एवं समय मके संबंधित जनपद पंचायत या कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक से ही भेज सकते हैं। नियत तिथि व समय पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
Author Profile
Latest entries
अन्य21/06/202511वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दीपका में भव्य आयोजन… विद्यार्थियों, शिक्षकों और आम नागरिक हुए शामिल…
छत्तीसगढ़19/06/202526 जून को मुख्यमंत्री के हाथों उनके आवास में सम्मानित होंगे प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी….. उपासने लोकतंत्र प्रहरी ने महाविद्यालय-विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाएगी निबंध प्रतियोगिता…
अपराध19/06/2025शराब के लिए 3 युवकों ने मांगे रुपए … नहीं देने पर कर दी युवक की पिटाई…
प्रशासन18/06/2025संकल्प से सिद्ध कार्यक्रम के तहत ऊर्जा शिक्षा उद्यान में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित… क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी हुए शामिल…