मनरेगा – निर्माण कार्यों के लिये सामग्री प्रदाय हेतु पंजीकृत फर्मों से 25 नवंबर तक निविदा आमंत्रित

मनरेगा के तहत निर्माण कार्यों के लिये सामग्री प्रदाय हेतु पंजीकृत फर्मों से 25 नवंबर तक निविदा आमंत्रित
बिलासपुर // महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जिले के सभी जनपद पंचायतों द्वारा निर्माण कार्यों के लिये सामग्री प्रदाय एवं सप्लाई हेतु पंजीकृत फर्मों से निविदाएं 25 नवंबर 2019 को शाम 5 बजे तक संबंधित जनपद पंचायत में आमंत्रित की गई है।
जिला पंचायत बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित जनपद पंचायतों में गठित जनपद स्तरीय समिति के द्वारा 27 नवंबर 2019 को प्रातः 11 बजे संबंधित जनपद पंचायत में उपस्थित निविदाकारों या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष निविदाएं खोली जायेगी।
इच्छुक निविदाकार 15 नवंबर को प्रातः 11 बजे से 25 नवंबर शाम 5 बजे तक निविदा फार्म संबंधित जनपद पंचायत से प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिला पंचायत के सूचना पटल एवं संबंधित जनपद पंचायत के सूचना पटल तथा जिले के वेबसाइट पर अवलोकन किया जा सकता है। निविदा हेतु आवेदन कार्यालयीन दिवस एवं समय मके संबंधित जनपद पंचायत या कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक से ही भेज सकते हैं। नियत तिथि व समय पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

बाल दिवस पर बच्चों में उत्साह निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद, खेलकूद, क्विज प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Thu Nov 14 , 2019
बिलासपुर // भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहर लाल नेहरू के 130वीं जयंती की अवसर पर बाल दिवस में स्कूली बच्चो का उत्साह चरम पर था। इस अवसर पर स्कूलों में आयोजित चित्रकला, निबंध, क्विज, खेलकूद, वाद-विवाद, फैंसी ड्रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कलेक्टर के निर्देश […]

You May Like

Breaking News