
बिलासपुर // मरवाही उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक डाॅ. के.के.ध्रुव, व बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कुशल नेतृत्व एवं मरवाही की बड़ी जीत के लिए बधाई दी एवं उनका आभार प्रकट किया गया। उक्त अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री टी एस सिंहदेव, जीपीएम प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री कवासी लकमा, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, अध्यक्ष मोहन मरकाम, सांसद ज्योत्सना महंत, गिरीश देवांगन, राजेश तिवारी, शैलेश नितिन, विधायक शैलेश पाण्डेय, मोहित जी, श्रीमती रश्मि ठाकुर, श्रीमती अनिता और पार्टी के सभी पदाधिकारी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

सीएम भूपेश बघेल ने विधायक शैलेश पांडे व कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए इस जीत का श्रेय उनकी मेहनत और बूथ स्तर पर किये गये कार्यों को दिया, भूपेश बघेल ने कहा कि बूथ मजबूत रहेगा, तो इसी तरह कांग्रेस जीतते रहेगी। उन्होंने कहा कि मरवाही की जीत कांग्रेस की जीत है और मरवाही की जनता का लोकतंत्र मरवाही के लिए किये गये विकास कार्य और कांग्रेस की दो साल की सरकार पर किया गया विश्ववास है।
Author Profile
Latest entries
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
