• Tue. Aug 26th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

महासमुंद : झंडा उतारते करंट की चपेट में आई 1 छात्रा की मौत… हाईटेंशन तार पर गिरा पोल… 2 छात्रा चपेट में… हॉस्टल अधीक्षिका निलंबित…

बिलासपुर, जनवरी, 27/2022

26 जनवरी की शाम महासमुंद जिले में झंडा उतारते वक़्त करंट लगने से एक छात्रा की मौत हो गई वही दूसरी छात्रा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । महासमुंद के कन्या छात्रावास पटेवा में तिरंगा झंडा उतारते समय एक छात्रा के करंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई है और एक छात्रा को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। तिरंगा निकालते समय पाइप झुकते हुए हाईटेंशन तार में जा गिरा जिससे पाइप में करंट आ गया और छात्रा को अपने चपेट में ले लिया।

बता दें कि घटना 26 जनवरी की शाम करीब सवा पांच बजे की है। कन्या छात्रावास में रहने वाली ग्राम अल्बा निवासी किरण दीवान (14) और उसकी एक सहयोगी छात्रा काजल चौहान (15) मिलकर ध्वज उतार रहे थे। जिस लोहे की पाइप पर ध्वज फहराया गया था वह ध्वज उतारते समय गिरने लगा और देखते-देखते बावनकेरा फीडर के 11 केवी विद्युत तार के संपर्क में आ गया। इससे करंट लगने के दौरान छात्रा किरण दीवान हाथों में तिरंगे का खम्बा थामे हुए थी। इस घटना में छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दी। दूसरी छात्रा काजल को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना के बाद छात्रावास में हड़कंप मच गया। प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास पटेवा की अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू ने इसकी जानकारी पटेवा पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे ले लिया और घायल छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां उसकी इलाज चल रही है। छात्रावास अधीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महासमुंद भेज दी है। ग्रामीणों में इस हादसे को लेकर आक्रोश है। हाई टेंशन विद्युत तार के समीपराष्ट्रीय ध्वज फहराने और लापरवाही पूर्वक मासूम बच्चियों से ध्वज उतरवाने को गम्भीर लापरवाही मानी जा रही है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हॉस्टल अधीक्षिका को किया गया निलंबित

महासमुंद कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने महासमुंद ज़िले के पटेवा कन्या हॉस्टल में छात्राओं से झंडा उतारने के दौरान करंट लगने से छात्रा की मौत होने पर हॉस्टल की अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू को तत्काल निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने दुर्घटना के जाँच के आदेश दिए है। करंट लगने से घायल एक छात्रा के बेहतर उपचार के निर्देश दिए है। उन्होंने आरबीसी 6-4 छात्र दुर्घटना के तहत प्रकरण तैयार कर आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराने के निर्देश भी दिए ।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *