रायपुर // पूर्व छात्रनेता एजाज ढेबर बने रायपुर के नए महापौर । सोमवार को हुए महापौर के चुनाव में एजाज ढेबर को रायपुर नगर निगम का नया महापौर चुना गया है, वे पिछले कार्यकाल में भी पार्षद रहे थे और इस बार निगम चुनाव में वे प्रदेश के सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव जितने वाले पार्षद है, महापौर के लिए हुई वोटिंग के बाद मतगणना में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी एजाज ढेबर ने मृत्युंजय दुबे को हरा दिया है। एजाज ढेबर को 41 वोट मिले,वही निर्दलीय प्रत्याशियों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया, जबकि बीजेपी के पक्ष 29 वोट ही पड़े।
आपको बता दे कि कांग्रेस से महापौर पद के लिए पार्षद प्रमोद दुबे,ज्ञानेंद्र शर्मा और एजाज ढेबर का नाम चल रहा था जिस पर एक राय नही बन पा रही थी लेकिन आज सुबह आखिरकार एजाज ढेबर के नाम पर मुहर लग गई। एजाज ढेबर के महापौर प्रत्याशी बनाये जाने के बाद उनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी। वही बीजेपी की ओर से महापौर के लिए पहले चार उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी करते हुए नामांकन भर दिया था। लेकिन बाद में तीन पार्षदों ने अपना नाम वापस ले लिया है। बाद में भाजपा ने महापौर प्रत्याशी मृत्युंजय दुबे को ही बनाया है। लेकिन चुनाव में वो हार गए ,रायपुर निगम में 70 सीट वाली निगम में महापौर के लिए 36 पार्षदों की जरूरत थी।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर13/10/2025त्योहारी मांग और वैश्विक संकेतों से चमका सोना-चांदी बाजार, कमल सोनी बोले — “तेजी बरकरार, पर सावधानी जरूरी”
Uncategorized11/10/2025‘लोकल तड़का 3.0’ का सामाजिक प्रयास… राउंड टेबल, लेडीस सर्कल और 41 क्लब मिलकर करेंगे शिक्षा की नई पहल… हर मुस्कान के पीछे एक क्लासरूम… बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जुटेगा शहर…
बिलासपुर10/10/2025बेलतरा विधायक सुशांत ने किया निगम क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन…
बिलासपुर09/10/2025नगर पालिका अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा का विकास पर फोकस — समाज भवन से लेकर सड़कों तक किए लाखों के कार्यों की घोषणा