46वीं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण की प्रदर्शनी की मेज़बानी 14 सालों के बाद छत्तीसगढ़ को मिली है , इसमे देश भर से 147 मॉडलों का प्रदर्शन किया जाएगा । इनमे 22 मॉडल छत्तीसगढ़ के भी शामिल रहेंगे ।
बतादे कि 15 से 20 अक्टूबर तक होने वाले राष्ट्रीय विज्ञान मेले का आयोजन इस बार रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में होने जा रहा है , इस से पहले 2005 में भी यह आयोजन किया गया आ था । शनिवार को स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया की प्रदर्शनी में नरवा, घुरवा,बाड़ी का मॉडल भी प्रदर्शित किया जायेगा , इस योजना को छग के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है ।। यह राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ( एनसीईआरटी) के सहयोग से छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है ।।
Author Profile
Latest entries
- राजनीति22/12/2024शैलेन्द्र यादव बने भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष…
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…
- प्रशासन19/12/2024बिलासपुर के 70 वार्डो का हुआ आरक्षण… देखिए सूची…
- प्रशासन17/12/2024अवैध रेत का परिवहन करते 14 हाइवा जब्त… तहसीलदार पचपेड़ी की कार्रवाई…