रेत पर रार , भाजयुमो ने जताया विरोध,
बिलासपुर / पाली/ फरवरी, 04/2022
खनिज रेत के अवैध उत्खनन, भण्डारण और परिवहन को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। सरकार और प्रशासन के इस एकतरफ़ा कार्यवाही का भाजयुमो पदाधिकारीयो ने कड़ा विरोध दर्ज किया है। युवा मोर्चा ने इसे अनुचित बताते हुए कहा कि शासन अपनी कमजोरी छुपाने के लिए यह कार्रवाई कर रहा है ।सरकार और प्रशासन पहले रेत खदानों अथवा अन्य संबंधित सभी नियम और कानून को व्यवस्थित करें ,खनिज रॉयल्टी निर्धारित करें और खदानों को खोलें। इसके बाद यदि कोई अवैध भंडारण, परिवहन और उत्खनन करता है तो प्रशासनिक कार्यवाही जायज और न्यायोचित होगा। शासकीय और निजी कार्यों के लिए हर किसी को रा -मटेरियल ईंट, गिट्टी, रेत आदि अन्य की आवश्यकता होती है । रेत रायल्टी पहले भी दे रहे थे और अभी देने के लिए तैयार हैं। लेकिन सरकार और प्रशासन को पहले रॉयल्टी या खनिज कर का निर्धारण करना चाहिए तथा रेत खदान को आरम्भ करना चाहिए। य़ह सरकार और प्रशासन की अपनी कमजोरियों को छुपाने का प्रयास है। सरकार को आम जनता के हितों और विकास कार्यों से कोई मतलब नहीं है। केवल मुनाफाखोरी और जेब भरने का काम कर रही है। सरकार की कार्यवाही से विकास कार्य ठप हो गए हैं, वही सैकड़ों ट्रैक्टर मालिक-चालक, दैनिक वेतन भोगी, श्रमिक,मजदूर परिवहन कर्ता, और निर्माण से जुड़े सभी बेरोजगार हो गए हैं। यदि इस समस्या का उचित समाधान नहीं किया गया तो भाजपा-भाजयुमो सड़क पर उतर कर जनहित में क्रमबद्ध आंदोलन छेड़ेगी। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…