शिवरीनारायण के शबरी सेतू के ऊपर अभी भी बह रहा है महानदी का पानी, 36 घण्टे से मार्ग में आवागमन है बन्द … प्रशासन अलर्ट
शिवरीनारायण // शिवरीनारायण के शबरी सेतू के ऊपर अभी भी महानदी का पानी बह रहा है. अभी पुल से 2 से ढाई फ़ीट ऊपर पानी बह रहा है. इस तरह बीते 36 घण्टे से बिलासपुर-शिवरीनारायण-बलौदाबाजार-सारंगढ़ मार्ग बंद है. बाढ़ के साथ ही मार्ग में फंसे लोगों को स्थानीय प्रशासन द्वारा मददपहुंचाई जा रही है. शिवरीनारायण में बाढ़ के हालात को देखते हुए कलेक्टर, एसपी और सीईओ ने भी दौरा किया और राजस्व अमला को अलर्ट किया.
वहीं, स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों को अलर्ट किया गया है, वहीं प्रभावित सौ लोगों को राहत शिविर में रखा गया है. शुक्रवार के लिहाज से शनिवार को महानदी का जल स्तर कम हुआ. कल 5 फ़ीट ऊपर पानी पुल के ऊपर बह रहा था. आज यह दोपहर तक 3 फ़ीट के आसपास आ गया और शाम के बाद रात में महानदी पुल से 2 से ढाई फ़ीट ऊपर बह रही है.
आज क्षेत्र में बारिश कम हुई, जिससे महानदी का जलस्तर कम हुआ. रविवार को बारिश बन्द हो गई तो महानदी के जलस्तर में काफी कमी आएगी, जिसके बाद दोपहर तक पुल से नीचे पानी आने की उम्मीद है. इसके बाद आवागमन शुरू हो सकता है.
फ़िलहाल, अभी शिवरीनारायण में शबरी सेतू से 2 से ढाई फ़ीट ऊपर महानदी का पानी बह रहा है. जलस्तर नहीं बढ़ने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.शिवरीनारायण नगर पंचायत की अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी ने बताया कि नपं के पार्षद, अधिकारी और कर्मचारी लगातार सजग हैं और लोगों को राहत पहुंचाने जुटे हैं. प्रभावित लोगों को राहत शिविर में रखा गया है और मदद पहुंचाई जा रही है. उम्मीद है, जिस तरह आज महानदी का पानी कम हुआ है, कल शबरी सेतू से महानदी का पानी नीचे आ जाएगा.
Author Profile

Latest entries
चिकित्सा26/04/2025बिना दवा रोग मुक्त… आरोग्य कलश की आधुनिक चिकित्सा पद्धति MHRS से बीमारियों का बिना दवा उपचार..
अन्य26/04/2025दीपका के मुस्लिम समाज ने किया पहलगाम हमले का विरोध… हाथों में काली पट्टी बांध अदा की गई नमाज…
प्रशासन25/04/2025बिलासपुर : बिना अनुमति 2 मंजिला भवन का अवैध निर्माण… निगम ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब… इसी जमीन पर बिना अनुमति पेड़ काटने पर भूमि स्वामी को SDM ने जारी किया था नोटिस…
प्रशासन24/04/2025मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: बिलासपुर से 775 यात्रियों का पहला जत्था रवाना… यात्री पुरी, भुवनेश्वर और कोणार्क दर्शन करेंगे…
