मुम्बई // महाराष्ट्र में होटल कराची हलवे को लेकर जारी राजनीति के बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम ‘अखंड भारत’ में विश्वास करते हैं, फडणवीस ने यह बयान तब दिया जब उनसे मुंबई की एक घटना के बारे में पूछा गया, जहां शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने मिठाई की दुकान के मालिक से दुकान के नाम से ’कराची’ शब्द को हटाने के लिए कहा क्योंकि यह एक पाकिस्तानी शहर है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि एक दिन कराची भारत का हिस्सा होगा। हम अखंड भारत ’(अविभाजित भारत) में विश्वास करते हैं और हम मानते हैं कि एक दिन कराची भारत का हिस्सा होगा। गुरुवार को, शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने बांद्रा में प्रतिष्ठित कराची स्वीट्स के मालिक को इसका नाम बदलकर कुछ और भारतीय या मराठी करने का आदेश दिया था। हालांकि इस घटना से नाराज शिवसेना के संजय राउत ने स्पष्ट किया कि यह पार्टी का “आधिकारिक रुख” नहीं था। राउत ने कहा, “कराची स्वीट्स और कराची बेकरी 60 साल से मुंबई में हैं। उनका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। अब उनके नाम बदलने का कोई मतलब नहीं है … यह शिवसेना का आधिकारिक रुख नहीं है।”फडणवीस बोले- देश में लव जिहाद की घटनाएं हो रही हैं देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि देश में ‘लव जिहाद’ की घटनाएं घट रही हैं, इसलिए इन्हें रोकने के लिए कानून लाना उचित है। वह कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक आरोप के संबंध में पूछे गये प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। गहलोत ने भाजपा पर लव जिहाद शब्द रचने और सांप्रदायिक सद्भाव को खराब करने का आरोप लगाया था।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…