बिलासपुर // निष्पक्ष एवं निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने आचार संहिता का कड़ाई से पालन करना सबकी जवाबदारी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने रविवार को बिलासपुर के जल संसाधन परिसर के प्रार्थना सभाकक्ष में रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग एवं संबंधित अधिकारियों के लिये आयोजित चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कही है ।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि पिछले दिनो प्रदेश में दो चरणों में चुनाव सम्पन्न कराएं हैं। निर्वाचन प्रक्रिया एक ही है, चाहे भारत निर्वाचन आयोग का हो या राज्य निर्वाचन आयोग। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को बारीकी से प्रशिक्षण लेने के सुझाव दिए। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आॅनलाईन मतदाता सूची के कार्यों को पूर्ण करने लिए बधाई दी। उन्होंने निर्वाचन व्यय संप्रेक्षण की भी जानकारी दी।
प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन कार्य सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिये रिटर्निंग आफिसर को प्लानिंग के साथ कार्य करना चाहिये। सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही, आकस्मिक कार्ययोजना, परिवहन एवं संचार व्यवस्था सुदृढ़ हो। अपने क्षेत्र का भलीभांति परिचित होने के साथ ही टीम भावना के साथ कार्य करें। मतदान दलों का अच्छी तरह प्रशिक्षण होना चाहिये। प्रशिक्षण में आॅनलाईन नामिनेशन के बारे में जानकारी दी गई। निर्वाचन व्यय, सेक्टर अधिकारी एवं मतदान दलों के कार्यों के संबंध में भी विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…
- प्रशासन19/12/2024बिलासपुर के 70 वार्डो का हुआ आरक्षण… देखिए सूची…
- प्रशासन17/12/2024अवैध रेत का परिवहन करते 14 हाइवा जब्त… तहसीलदार पचपेड़ी की कार्रवाई…
- बिलासपुर16/12/2024किम्स हॉस्पिटल विवाद : संपत्ति और पारिवारिक झगड़ा… कुर्सी पटक कर दी धमकी सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम… धोखाधड़ी का भी आरोप…