• Thu. Nov 21st, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन ने रेलमंत्री से की मांग …. कोविड-19 महामारी में ड्यूटीरत कर्मचारियों को मिले 50 लाख का बीमा कवर ….

  • Home
  • ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन ने रेलमंत्री से की मांग …. कोविड-19 महामारी में ड्यूटीरत कर्मचारियों को मिले 50 लाख का बीमा कवर ….

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन ने जागरूकता अभियान चलाकर रेलमंत्री से कोविड-19 महामारी में ड्यूटी कर रहे सभी रेल कर्मचारियों को पचास लाख का बीमा कवरेज देने की मांग रखी है।

ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन समस्तीपुर डिवीजन के डिविजनल सेक्रेट्री रत्नेश वर्मा के द्वारा रेलवे के सभी विभाग , कार्यालय, कार्यस्थल का जायज़ा लिया गया उपस्थित रेल कर्मचारियों से बात करके उनकी समस्याओं को नोट किया गया। कोविड-19से बचाव हेतु कार्य करने के क्रम में सामाजिक-सुरक्षित-दूरी दो (02) मीटर अलग रहते हुए काम करने की बात बताई गई। सभी कार्य वाले जगहों पर मास्क, सेनेटाइजर, डेटॉल हैंडवाश,साबुन आदि की उपलब्धता की जानकारी ली गयी। कोरोना महामारी से स्वम को बचाते हुए कार्य करने हेतु सभी कर्मचारियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।

भारत भर में कोरोना महामारी कोविड–19 के कारण लॉक डाउन की स्थिति में भी भारतीय रेल के लाखों कर्मचारी जान पर खेलकर अपनी प्रतिदिन के रेलवे कार्यों को लगातार कर रहें है। विदित हो कि दिनांक:-25/03/2020 से 14/04/2020 तक कुल 21 दिनों तक लोंगों से अपने घरों में बंद रहने की अपील प्रधानमंत्री के द्वारा की गई थी, जिसे बढ़ाकर 03/05/2020 तक कर दिया गया है। रेल-मंत्रालय के द्वारा सभी पैसेंजर तथा एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन 14/04/2020 तक बंद किया गया जिसे भी अगले आदेश तक, स्थितिके अनुसार आगे बढ़ाया गया है।

देश मे राशन-पानी, दवा, मेडिकल – उपकरण, पेट्रोलियम,कोयला,दूध आदि सामग्री को एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाने हेतु मालगाड़ियों का लगातार परिचालन किया जा रहा है, ताकि बिजली बनाने के लिए कोयला , पेट्रोल पंप, लोंगों के जरूरतों का सामान उनके घर तक पहुंचाया जा सके।इसी मालगाड़ियों के सुरक्षित परिचालन के लिए रेलवे के तकनीकी विभाग के सभी कर्मचारी इस महामारी में भी प्रतिदिन अपना कार्य सेवा भाव से कर रहे हैं। समस्तीपुर डिवीजन के सभी स्टेशन के रेलवे के सिग्नल विभाग के कर्मचारी भी लगातार अपना प्रतिदिन के मेंटेनेंस का कार्य कर रहे है, ताकि मालगाड़ियों को सुरक्षित चलाया जा सके। एक तरफ देश के अस्पताल लोंगों की बीमारी को ठीक करने में दिन रात जूटे है , पुलिस -प्रशासन लॉकडाउन का पालन करवाने में जुटी है। वही रेलवे के परिचालन बिभाग , सिग्नल विभाग, टेलीकॉम बिभाग , कैरेज बिभाग , इंजिनीयरिंग बिभाग ,इलेक्ट्रिकल बिभाग , आर.पी.एफ.थाना के स्टाफ लगातार कार्य मे जुटे रहकर कोरोना महामारी के खिलाफ युद्ध मे अपना योगदान कर रहे है ।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन के समस्तीपुर डिवीजन के डिविजनल सेक्रेटरी रत्नेश वर्मा ने सरकार से मांग की है , की अस्पताल कर्मियों की भांति लॉकडाउन में कार्यरत सभी रेलवे कर्मचारियों को भी 50 (पचास) लाख बीमा-कवरेज दिया जाए, इस संबंध में माननीय रेलमंत्री जी के पास यूनियन के द्वारा पत्र भी भेजा गया है। साथ हीं प्रेस के माध्यम से उन्होंने जोन के सभी रेलवे कर्मचारियों को भी कोविड-19 के खतरे से स्वम् को बचाते हुए दो (02) मीटर की सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए अपना कार्य करने की सलाह दी। सभी कार्यस्थल पर स्वयं जाकर सेनिटाइजर , साबुन , डेटॉल , हैंडवाश की उपलब्धता की जांच की । कर्मचारियों से आग्रह किया कि लगातार हाथ को धोने , सेनिटाइजर का इस्तेमाल करे,ताकि कोई खतरा न रहे। उन्होंने कहा कि कार्यरत रेलकर्मी देश के अग्रिम पंक्ति के सिपाही है, जो देश के विपत्ति में सीना तान कर डटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *