एलसीआईटी पब्लिक स्कूल ने फीस जमा नही  बच्चों की ऑनलाइन क्लास को रोका…

एलसीआईटी पब्लिक स्कूल ने फीस जमा नही बच्चों की ऑनलाइन क्लास को रोका।

बिलासपुर // एल सी आई टी पब्लिक स्कूल ने उन बच्चों का ऑनलाइन क्लास बन्द कर दिया है जिन बच्चों ने ट्यूशन फीस जमा नही की । स्कूल ने बच्चों को ऑनलाइन क्लास के लिए बच्चों को पासवर्ड दिया हुआ था जिसमे अभी तक सभी बच्चों को ऑनलाइन क्लास कराई जा रही थी लेकिन स्कूल ने फीस के लिए पालको पर दवाब बनाये रखा लेकिन कुछ अभिभावकों ने कोरोना काल मे आर्थिक स्थित खराब होने के कारण फीस जमा नही कर पा रहे थे लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसका नया तरीका ईजाद किया बच्चों की ऑनलाइन परीक्षा जो 1 अक्टूबर से होनी थी उसे केंसिल कर 12 अक्टूबर कर दिया और जिन बच्चों ने फीस जमा नही किए उनका पासवर्ड ब्लॉक कर दिया और एक मैसेज जारी किया कि जिन बच्चों को पासवर्ड नही मिल पाया है वे स्कूल प्रबंधन से सम्पर्क करें लेकिन ये एक उन अभिभावकों पर दवाब बनाये का सबसे उपयुक्त उपाय उन्हें सुझा जब अभिभावक स्कूल प्रबंधन से मिला तो उन्हें पहले फीस पटाने की हिदायत दी गई फिर पासवर्ड जारी करने की बात की नही तो ऑनलाइन पढ़ाई का पासवर्ड जारी किया जायेगा।

राज्य सरकार से लेकर हाईकोर्ट ने कह दिया है कि किसी भी बच्चे की ऑनलाइन पढ़ाई कोई भी प्रायवेट स्कूल बंद नही करेगा जिसकी अवहेलना एल सी आई टी पब्लिक स्कूल खुले आम कर रहा है। इस मामले की जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक भार्गव फोन किया गया पर उन्होंने फोन है उठाया।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण... गांधी जी की प्रतिमा उनके आदर्शों, सिद्धांतों, त्याग और बलिदान की याद ताजा करती रहेगी : भूपेश बघेल... बापू की प्रेरणा हम सब को सही रास्ता दिखा रही...

Fri Oct 2 , 2020
रायपुर,2 अक्टूबर // मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन परिसर में बापू की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अपने निवास कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर […]

You May Like

Breaking News