• Thu. Nov 21st, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

कृष्ण जन्माष्टमी पर मलखंभ मटकी फोड़ प्रतियोगिता का अदभुत आयोजन… करोना चौक युवा समिति द्वारा 40 सालों से लगातार किया जा रहा आयोजन…

मल्खभ मे मटकी फोड़ प्रतियोगिता का अदभुत आयोजन… 40 सालों से लगातार जारी है समिति का आयोजन

अगस्त, 30 / 2021, बिलासपुर

कृष्ण जन्मोत्सव को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है जन्माष्टमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ में भी बड़ी धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जा रही है शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर बिलासपुर के स्थानीय करोना चौक सदर बाजार में 40 वर्षों से लगातार जारी मलखंभ मटकी फोड़ कार्यक्रम का परम्परा अनुसार इस वर्ष भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता का उदघाटन छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव द्बारा परम्परागत विधि विधान एवं भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर किया गया, इस मौके पर अटल श्रीवास्तव ने इस अदभुत एवं अनोखी मटकी फोड़ प्रतियोगिता की सराहना करते हुए आनंद भी उठाया और प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन भी किया साथ ही समिति के सदस्यों को कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं भी दी।

इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन विगत 40 वषो से गोडपारा और करोना चौक के उत्साहीजनो द्बारा निरन्तर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर किया जा रहा है , प्रतियोगिता की ख़ास अदभूत विशेषता यह है कि लोहे के एक खम्भे को लगाकर उसमें नीचे से ऊपर तक गिरीश से पोत दिया जाता है और खम्भे के ऊपर मुहाने पर माखन से भरी मटकी बांधी जाती है , जो प्रतियोगी खम्बे में चढ़कर मटकी फोड़ने में सफल होता है उसे 11हजार का नगद पुरस्कार के साथ आकर्षक पुरस्कारों से सम्मान पूर्वक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनसेवक अनिल टाह के करकमलों प्रदान किया जाता है , प्रतियोगिता में आकर्षक इनाम सदर बाजार के व्यापारियों द्बारा स्वेच्छा से प्रदत्त की जाती है जिसे जीतने वाले प्रतियोगी को दी जाती है ।

मल्खभ की इस अदभुत मटकी फोड़ प्रतियोगिता का सर्वप्रथम शुरुआत मोहल्ले के वरिष्ठजन हबीब मेमन , अरविंद गुलहरे ,अनिल गुप्ता ,स्व सत्तार मुन्ना स्व सौमित्र श्रवास्तव ,स्व राकेश सिंह द्बारा की गई थी ,इसे अब भी कायम रखते हुए सर्वश्री अजीत मिश्रा , बसंत शर्मा , लक्की यादव , चंचल सलुजा, अनिल मिश्रा, अनिल केशरवानी, जानू गुलहरे, एवं अन्य ने अपने अथक प्रयास से जारी रखा है , प्रतियोगिता का सफल संचालन अपने ओजस्वी वाणी से अनिल गुप्ता द्बारा किया गया । मटकी फोड़ प्रतियोगिता को सफल बनाने में सदर बाजार के व्यापारियों , पुलिस प्रशासन , विधुत विभाग का सराहनीय सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *