• Sat. Dec 21st, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

कोरोना संक्रमण : सिम्स में 24 घंटे चालू रहेगी ओपीडी..कोरोना टेस्ट को सिम्स के डीन करेंगे मॉनिटरिंग…

बिलासपुर // कोरोना वायरस, कोविड 19 की रोकथाम व नियंत्रण के लिए सिम्स चिकित्सालय में 24 घंटे के लिए ओडीपी प्रारंभ कर दी गई है। पहली पारी में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक तथा तीसरी पारी में रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कोरोना टेस्ट के लिये चिकित्सक लगातार सेवाएं देंगे, जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं सिम्स मेडिकल कॉलेज के डीन करेंगे।

रविवार 22 मार्च को पहली पारी में मेडिसिन विभाग के रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई। दूसरी पारी में डॉ. नीलिमा सिंह (फोन- 8817550925) एवं डॉ. मो. इंतेखाब आलम ( फोन- 7579263332) की ड्यूटी लगाई गई है। तीसरी पारी में डॉ. श्याम धर सिंह (फोन- 8224809022) दे रहे हैं।

23 मार्च को पहली पारी में डॉ. पमलेश साहू ( फोन- 8319243068), दूसरी पारी में डॉ. आकांक्षा गुप्ता (फोन- 9039267185) एवं डॉ. प्रतीश कुमार साहू (फोन- 7828061318) की ड्यूटी रहेगी। तीसरी पारी में डॉ. केशव कुमार गुप्ता (फोन- 9009856390) की ड्यूटी तय की गई है।

24 मार्च को पहली पारी में डॉ. कोमल किशोर श्रीवास (फोन-9644977572) द्वितीय पारी में डॉ. रेणु रजनी मिंज (फोन- 7898506254) व डॉ. श्रीकांत वर्मा (फोन- 8358002406) तथा तीसरी पारी में डॉ. रणजीत कुमार घृतलहरे (फोन- 8962943345) सेवाएं देंगे।

25 मार्च को पहली पारी में डॉ. रवि टेंगुवार (फोन- 9993636298), द्वितीय पारी में डॉ. श्रुति शर्मा (फोन- 9893886738) व डॉ. सौरभ सोनी (फोन- 8225087089) तथा तीसरी पारी में डॉ. अजय कुमार चौहान (फोन -8919779095) सेवाएं देंगे।

26 मार्च को डॉ. भुवनेश्वर भास्कर (फोन- 8817299286) पहली पारी में, डॉ. अलका सोनवंशी(फोन- 9755057041) तथा डॉ. जेपीएस एक्का (फोन- 9424167918) दूसरी पारी में तथा डॉ. विजेन्द्र पैकरा (फोन- 9329519912) तीसरी पारी में सेवाएं देंगे।

27 मार्च को डॉ. जवाहर मिंज (फोन- 9713808724) पहली पारी में, डॉ. स्निग्ध ए लाल (फोन- 7582013207) तथा डॉ. फैजान अली खान (फोन- 7020080058) दूसरी पारी में तथा डॉ. दुष्यंत कुमार (फोन- 9827470954) तीसरी पारी में सेवाएं देंगे।

28 मार्च को डॉ. दीपक साहू (फोन- 7275547990) पहली पारी में, डॉ. भवन अग्रवाल (फोन- 9111828008) एवं डॉ. विवेक टंडन (फोन- 8959613585) दूसरी पारी में तथा डॉ. अर्चित वर्मा (फोन- 7000246882) तीसरी पारी में सेवाएं देंगे।

29 मार्च को पहली पारी में डॉ. मंजुलता घृतेश (फोन- 6232956701), दूसरी पारी में डॉ. अंकिता एक्का (फोन- 7581961991) तथा डॉ. आर के मरकाम (फोन- 9300741452) एवं तीसरी पारी में डॉ. अमित सिंह (फोन- 7678646011) सेवाएं देंगे।

30 मार्च को पहली पारी में डॉ. मो. साकिब अली (फोन- 8435600858), दूसरी पारी में डॉ. मोनिका साहू (फोन- 9713239099) व डॉ. अब्दुर रहमान (फोन- 9702400471) तथा तीसरी पारी में डॉ. धर्मेन्द्र कुमार (फोन- 7869091239) सेवाएं देंगे।

31 मार्च को पहली पारी में डॉ. वीरेन्द्र दिव्य (फोन- 8982802597), दूसरी पारी में डॉ. मोनिषा चौधरी (फोन- 6263576176) व डॉ. नागेन्द्र साहू (फोन- 8770302010) एवं तीसरी पारी में डॉ. धीरेन्द्र गुप्ता (फोन- 8871312599) सेवाएं देंगे।
इसके साथ ही इन पालियों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों और नर्सों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *