रायपुर // छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के तत्कालीन एसपी रहे राहुल शर्मा के आत्महत्या मामले में 8 सालों के बाद फिर से उनकी मौत की जांच शुरू होगी, इस मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने टीम गठित की है जिसके बाद राहुल शर्मा और उनके परिजनों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। इस पूरे मामले में प्रदेश के कुछ बड़े अधिकारी भी जांच के दायरे में आ सकते है। गृह विभाग ने 5 सदस्यीय जांच समिति गठित की है. समिति की अगुवाई महानिदेशक, जेल संजय पिल्ले करेंगे. मामले में सीबीआई क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है और अब फिर से पुलिस इस फाइल को खोलने जा रही है।
छत्तीसगढ़ में एक पुरानी फ़ाइल खुलने की खबर के बाद से आईपीएस लॉबी में हलचल मची गई है, मामला बिलासपुर के तत्कालीन एसपी रहे आईपीएस के आत्महत्या करने का है। राज्य सरकार ने 8 सालों के बाद आईपीएस राहुल शर्मा की मौत की जांच के आदेश दिये इसके लिए गृह विभाग ने पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इस मामले पर कुछ बड़े अधिकारियों पर भी जांच में आंच आने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता।
आपको बतादें कि कि मार्च 2012 में बिलासपुर एसपी रहते हुए राहुल शर्मा ने पुलिस मेस में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उस दौरान उनके कमरे से सुसाइड लेटर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ न्यायाधीश का भी जिक्र किया गया था। खुदकुशी को लेकर सवाल उठने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी। सीबीआई अपनी जांच में कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई और प्रकरण को खात्मे के लिए सीबीआई की विशेष अदालत में पेश कर दिया था। बहरहाल अब फ़ाइल खुलने और जांच के बाद ऊँट किस करवट लेता है ये जांच के बाद समिति की रिपोर्ट तय करेगी।
गृह विभाग की गठित जांच समिति में डीजी जेल संजय पिल्लै, जांच कमेटी के अध्यक्ष होंगे साथ में आईजी दीपांशु काबरा, आईजी आरएल डांगी, एसपी प्रशांत अग्रवाल, और एएसपी अर्चना झा कमेटी के सदस्य नियुक्त किए गए है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized06/07/2025सियान चेतना अभियान : वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम… सकरी थाना क्षेत्र के परसदा में आयोजित…
Uncategorized05/07/2025कांग्रेस के जवान, किसान और संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे… भाजपा सरकार को घेरने बनाई रणनीति…
Uncategorized03/07/2025वृक्ष महोत्सव : दीया छत्तीसगढ़ का सकारात्मक प्रयास… पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने किया पौधारोपण…
बिलासपुर03/07/2025बिलासपुर में BNI BELIEVERS द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 6 जुलाई को…