जंगल से सागौन की अवैध कटाई कर परिवहन करते 2 तस्करों को वन विभाग ने पकड़ा… DFO के निर्देश पर कार्यवाही…
अक्टूबर, 30/2021, बिलासपर
बिलासपुर वन विभाग के अधिकारियों ने अवैध रूप से सागौन लकड़ी का परिवहन करते हुए 2 लोगो को पकड़ा है। इस मामले में प्रयुक्त गाड़ी सहित सागौन लकड़ी के लठ भी जप्त किये गए है।
इस मामले में 29 अक्टूबर को वन विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जंगल से अवैध रूप से कटाई कर सागौन लकड़ी की तस्करी की जा रही है। आरोपी कार से लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना मिलते ही तत्काल वनमंडलाधिकारी ने राष्ट्रीकृत सागौन वनोपज का अवैध कटाई एवं अवैध परिवहन के अपराध को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बिलासपुर वनमंडल के उपवनमंडलाधिकारी सुनील कुमार बच्चन को निर्देशित किया गया। उपवनमंडलाधिकारी द्वारा बिलासपुर वनपरिक्षेत्र के वनपरिक्षेत्र अधिकारी आलोक संजय नाथ को टीम बनाकर कार्यवाही हेतु टीम सहित मुखबिर के सूचना अनुसार रवाना किया गया। वनविभाग बिलासपुर वनपरिक्षेत्र के बेलतरा सर्किल में टीम रात्रि गश्त कर रहे थे कि बेलतरा सर्किल के बेलपारा बस्ती के पास एक सफेद कलर की कार बहुत तेजी से लिमहा से बेलपारा बस्ती के अंदर घुसा। जिसका पीछा वनविभाग द्वारा गठित टीम ने किया। बेलतरा बस्ती के पास उक्त वाहन से दो ब्यक्ति सागौन का गोला उतार कर आंगन में रख रहे थे। वनविभाग की टीम मौके पर पहुँचकर रंगे हाथों पकड़ लिया। लकड़ी काटने एवं लकड़ी परिवहन करने के संबंध में वनविभाग के द्वारा पूछताछ किया गया।
मामले की पूछताछ करने पर वाहन चालक कवल सिंह सोरठे पिता बलराम सिंह सोरठे निवासी लिमहा ने बताया कि अपने साथी हरीश चंद्र सोरठे पिता मनभावन सिंह सोरठे निवासी लिमहा दोनो ने मिलकर वन विभाग के लिमहा जंगल से हाथ आरा से गोला कटिंग साईज बनाकर वाहन में रखकर लोडकर बलराम कश्यप पिता तुलसी कश्यप निवासी बेलपारा के निर्माणाधीन मकान के लिए दरवाजा बनाकर देने के लिए अवैध रूप से काटकर, परिवहन कर लाये हैं। आरोपियों के पास लकड़ी के संबंध में किसी भी प्रकार से कोई वैध कागजात ( दस्तावेज) नही था। तब वनविभाग द्वारा मौका पंचनामा लेकर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 52, छत्तीसगढ़ अभिवहन नियम 2001, एवं छत्तीसगढ़ ब्यापार विनियमन अधिनियम 1969 की धारा 5,15,16 तथा काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 के तहत जप्ती कर वन अपराध पंजीबद्ध किया गया। जप्ती की कार्यवाही में सहायक वनपरिक्षेत्र अधिकारी वेद प्रकाश शर्मा, लोकमणी त्रिपाठी वनरक्षक, नीतीश कुमार भार्गव वनरक्षक, दिलहरण मरावी वनरक्षक आदि शामिल रहे।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर09/07/2025अष्टांग योग के आठ प्रहर आभासी सत्र के तीसरे भाग का उद्घाटन सत्र… एयू और रासेयो के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित…
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…