जिस मरीज के इलाज के लिए पंकज सिंह को सिम्स प्रबंधन से उलझना पड़ा… सिम्स की अव्यवस्था और लापरवाही के कारण उस मरीज की मौत हो गई…
सितंबर, 28/ 2021, बिलासपुर
बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में बीते दिनों एक मरीज की एमआरआई कराने को लेकर हुए हंगामे के बाद स्वास्थ्य मंत्री के करीबी कांग्रेसी नेता पर एफआईआर दर्ज की गई थी जिस मरीज को समय पर इलाज दिलाने के लिए कांग्रेस नेता पंकज सिंह को अस्पताल प्रबंधन से लड़ना पड़ा आज सिम्स की लापरवाही से उस मरीज की मौत हो गई अब आखिर मरीज की मौत का जिम्मेदार कौन है ? समय रहते अगर मरीज का इलाज किया गया होता तो शायद आज उसकी मौत नही होती। अब क्या प्रशासन इस मामले में सिम्स प्रबंधन की लापरवाही पर कोई कार्यवाही करेगा ?
आखिरकार सिम्स की लापरवाही से मंगलवार को रवि शंकर अवस्थी का निधन हो गया। स्वर्गीय अवस्थी का निधन सिम्स की अव्यवस्था और लापरवाही को उजागर कर रही हैं, शायद सही समय पर एमआरआई और उपचार मिल जाता तो आज रवि शंकर अवस्थी हम सभी के बीच होते हैं। रोजाना ना जाने कितने गरीब, बेबस सिम्स की लापरवाही, अव्यवस्था की सजा भुगत रहे हैं,आज इस कड़ी में रवि शंकर अवस्थी का भी नाम जुड़ गया। बताते चले कि रवि शंकर अवस्थी के लिए प्रदेश कांग्रेस सचिव, स्वास्थ्य मंत्री के करीबी पंकज सिंह कुछ दिनों पहले सिम्स कर्मचारी पर जमकर अपना गुस्सा निकाला था,जिसे लेकर दूसरे दिन पंकज सिंह पर एफआईआर तक हुई ,इस एफआईआर को लेकर शहर में काफी गहमागहमी देखने को भी मिली। आखिरकार सिम्स की लापरवाही की वजह से रवि शंकर अवस्थी का निधन हो गया लेकिन उनके परिवार व दोस्तों के सामने कुछ सवाल रह गए।
1 एमआरआई मशीन ठीक होने के बाद भी आखिर क्यों 3 से 4 घंटे बाद मरीज की एमआरआई हुई ?
2 मिली जानकारी अनुसार एमआरआई मशीन की कीमत 16 करोड़ हैं, आखिर क्यों 16 करोड़ की मशीन को सिम्स में केवल 2 घंटे ही चलाया जाता हैं ?
3 सिम्स आने वाले मरीजों के परिजनों को क्यों सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता।
4 सबसे महत्वपूर्ण और सोचने वाली बात कांग्रेस के सरकार में अगर कांग्रेसियों को ही अपने परिजनों, दोस्तो, पड़ोसी के ईलाज के लिए कर्मचारियों से उलझना, लड़ना पड़ रहा हैं तो इससे समझा जा सकता हैं की सिम्स आने वाले आम लोगों को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता होगा?
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…