बिलासपुर // आज दोपहर मे थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर मे प्रियांशु नायक पिता पुनीत नायक उम्र 9 के अपहरण की रिपोर्ट हुई । मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी जांच मे यह पाया गया कि आरोपी ने सुबह 11 बजे बच्चे की हत्या करने के बाद बचने के लिए बच्चे के माता पिता को अपहरण की झूठी कहानी बता कर उनको व पुलिस को गुमराह करने की कोशिश किया था। बच्चे का शव आरोपी से कड़ी पूछताछ के बाद बरामद कर लिया है। रिपोर्टकर्ता ने ही घटना को अंजाम दिया था।
आज सुबह पचपेड़ी क्षेत्र से गायब 9 वर्षीय बालक की लाश मिली, मृतक प्रियांशु की हत्या उसके होने वाले जीजा ने ही कि है। पुलिस के सामने आरोपी ओम नायक ने प्रियांशु की हत्या करने की बात कबूल की। मृतक बालक का शव पचपेड़ी के कन्या छात्रावास प्रांगड़ से बरामद किया गया। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने मृतक के घरवालों और पुलिस के सामने अपरहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी। आरोपी ने सुबह करीब 11 बजे कर दी थी प्रियांशु की मुंह दबा कर हत्या।
मिली जानकारी अनुसार आरोपी का मृतक परिवार से काफी समय से परिचय था और आरोपी पिछले करीब 1 महीने से पचपेड़ी गांव में ही अपनी बड़ी मां के यंहा रह रहा था। बालक प्रियांशु आरोपी के साथ खेला भी करता था और उसके साथ उसकी बड़ी मां के घर भी आता जाता रहता था। आरोपी के द्वाराअपने घरवालों को लड़की देखने जाना है ऐसी कोई बात नही बताया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी फिलहाल सुबह खेल खेल में आपसी विवाद होने पर बालक की हत्या करने की बात कह रहा है। वास्तविक कारण जानने पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ जारी है।
यह है पूरा मामला…
जिले के पचपेड़ी थाना से एक 9 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है, जिसमें दो बाइक सवार अज्ञात लोगों द्वारा बच्चे को बहलाकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया है। बच्चे के अपहरण की घटना की भनक लगते ही पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है. वही रेंज के आईजी रतनलाल डांगी भी पचपेड़ी थाने पहुँच मामले में विशेष निर्देश जारी किए है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी निवासी पुनीत राम नायक का बेटा प्रियांशू नायक अपने 4 -5 दोस्तों के साथ पास ही बंधवा तालाब में नहाने गया था, जिसे दो बाइक सवार अज्ञात जिन्होंने चेहरा गमछे से ढंका हुआ था अपने साथ बाइक में बैठाकर ले गए। अन्य बच्चों ने ही इस घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन थाने पहुँचे और अपहरण की सूचना पुलिस को दी। मामले में यह बात सामने आई है कि अज्ञात आरोपी हरी कलर की डीलक्स बाइक में पहुँचे थे, जिन्होंने सहजता से बच्चे को बुलाया और अपने साथ लेकर चले गए। मामले में पुलिस बच्चे की सघनता से तलाश में जुट गई है। फ़िलहाल घटना 11 बजे के आस पास की है और अब तक 7 घंटे से अधिक गुजर चुके है, लेकिन अब तक बच्चे के विषय मे कोई जानकारी नही मिली है। इधर इस घटना के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, जो लोगों से बच्चे को ढूँढ़कर लाने गुहार लगा रहे है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….