25 मई को मनाया जाएगा शूरवीर महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम, सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज का अनोखा सराहनीय कदम इस वर्ष प्रशासन के माध्यम से 500 पैकेट भोजन एवम 1300 नग मास्क व सेनेटाइजर बाँट कर मनाया जाएगा कार्यक्रम।
बिलासपुर // सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज के द्वारा सभी स्वजातीय बंधुओं से आह्वान किया है कि हर साल कि भांति इस साल भी क्षत्रिय कुल गौरव महान पराक्रमी वीर योद्धा श्री महाराणा प्रताप जी का जयंती का कार्यक्रम 25 मई को बिलासपुर में मनाया जाएगा ।
समाज के रौशन सिंह ने बताया कि 25 मई की सुबह 9 बजे महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में मूर्ति पे माल्यार्पण किया जाएगा । सीमित संख्या और सोशल डिस्टनसिंग के साथ ही 500 पैकेट भोजन और पानी प्रशासन के माध्यम से पुराना बस स्टैंड में सुबह 11 बजे वितरित किया जाएगा साथ ही 300 नग मास्क एवं सेनेटाइजर भी प्रशासन के माध्यम से वितरित किया जाएगा । देशव्यापी महामारी को देखते हुए समाज ने शोभायात्रा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है !
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…