देसी कट्टा, बंदूक और धारदार चाकू के साथ फोटो पहले सोशल मीडिया में शेयर की फिर हथियार लेकर खुलेआम घूम रहे थे नाबालिग सहित 5 युवक शहर में… पुलिस की सक्रियता से पकड़े गए सभी आरोपी…
बिलासपुर, जनवरी, 30/2022
सिविल लाइन पुलिस ने देसी कट्टा, बंदूक और धारदार चाकू के साथ तीन नाबालिग सहित पांच आरोपी को पकड़ा है।सभी लड़के शहर में खुलेआम हथियारों के साथ घूम राजे थे आरोपियों ने पहले सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ शेयर की थी। जिसकी सूचना किसी ने सिविल लाइन थाने को दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई शानिप रात्रे ने तत्काल टीम को इन्हें पकड़ने भेजा। आरोपियों के खिलाफ़ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ।

मामले का खुलासा करते हुए एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली की कुछ युवक बाइक में देसी कट्टा व अन्य हथियार लेकर घूम रहे हैं और कभी भी शहर में गंभीर अपराध को अंजाम दे सकते हैं।सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर बाइक सवारो को पकड़ लिया। जिनके तलाशी में युवकों के पास से एक देसी कट्टा, एक चिड़ीमार बंदूक और तीन धारदार चाकू बरामद किया गया है।

मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमे से आरोपी 1)संग्राम सिंह ठाकुर पिता संतोष सिंह ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी परसोड़ी थाना रतनपुर ।2)प्रभात सिंह पिता अश्वनी सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी पौसरा बाजार कोनी बिलसपुर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
बिलासपुर15/10/2025“सीपत फिर सुलगा! NTPC पर मुआवजा रोकने और मजदूरों के शोषण के आरोप, यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी”
Uncategorized15/10/2025युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरित करने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार@150 यूनिटी मार्च…