नशे के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही… गांजा और नशील टेबलेट के साथ 2 गिरफ्तार…
बिलासपुर, फरवरी, 12/2022
बिलासपुर जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।इसी तारतम्य सिविल लाइन पुलिस के द्वारा दो अलग-अलग मामलों में एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है। सिविल लाइन पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर सूचना पर मगरपारा चौक के पास से एक युवक लखन कुर्रे को मोटरसाइकिल में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश करते पकड़ा गया।
आरोपी के कब्जे से 3 किलो गांजा कीमती 15 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया।आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई। इसी तरह सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा एक अन्य मामले में मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को रिंग रोड नंबर 2 के पास से बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश करते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से नशिली टेबलेट और कोडीन युक्त सिरफ जब्त किया गया।

इसकी अनुमानित कीमत 10 हजार रुपए से अधिक है। आरोपी की पहचान आकाश राव के रूप में हुई। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। अवैध नशे के विरुद्ध सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized22/12/2025न्यायधानी को मिला दूरदर्शी नेतृत्व, विकास के नए अध्याय की शुरुआत… आईएएस प्रकाश कुमार सर्वे ने संभाली नगर निगम की कमान, स्वच्छता-अरपा उत्थान को दी सर्वोच्च प्राथमिकता…
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
