नारकोटिक्स सेल और सरकंडा पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही.. एमडीएमए, मोली, मेंडी, पिंगस जैसी नशीली दवाइयों जप्त… 3 गिरफ्तार…
बिलासपुर, फरवरी, 05/2022

बिलासपुर में नशे के कारोबार को लेकर नारकोटिक्स सेल और सरकंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके पास से प्रतिबंधित एमडीएमए मोली, मेंडी, पिंगस जैसी दवाइयों को जप्त की गई है जिसकी कीमत लगभग ₹60000 है। बिलासपुर पुलिस के नारकोटिक्स सेल को मुखबिर से सूचना मिली थी एक व्यक्ति नशीली दवाइयों को लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा है सूचना मिलने पर एसएसपी पारुल माथुर को जानकारी दी गई इसके बाद नारकोटिक्स सेल और सरकंडा पुलिस ने मिलकर आरोपी को पकड़ने टीम बना कर मुखबिर के बताएं लोकेशन पर पहुंचकर राजकिशोर नगर से अश्वनी साहू को गिरफ्तार किया जिसके पास से 3:50 ग्राम जीपर पॉलिथीन पैकेट में मिला पूछताछ करने पर उस पदार्थ को एमडीएमए होना बताया आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह रायपुर नाइट पब एवं क्लब में काम करता था जहां उसका संपर्क नशे के सौदागरों से हुआ जो नशीली ड्रग्स बेचने का काम करते थे उसने बताया कि उसे यह दवाइयां रायपुर का आकाश भारद्वाज उपलब्ध कराता था और उसका सहयोग आदर्श अग्रवाल नाम का व्यक्ति करता था जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने रायपुर से दोनों को गिरफ्तार किया उनके पास से भी एमडीएमए नशीली दवाइयां बरामद की गई पूछताछ में आकाश भारद्वाज ने बताया कि वह दिल्ली का रहने वाला था और अपने दोस्तों के साथ ड्रग्स लेता था और उसका आदी हो गया था बाद में शादी के बाद वह रायपुर में आकर बस गया और अपने शौक को पूरा करने नशीली दवाइयों का बिजनेस करने लगा अकाश भारद्वाज अपनी पहचान छिपाने अश्वनी साहू के माध्यम से डिलीवरी करता है आकाश ने बताया कि वह कभी भी अपने हाथों से ड्रग्स की सप्लाई नहीं किया हमेशा अपने पेडलर आकाश अग्रवाल वह अश्वनी साहू के हाथों से ही सप्लाई करवाता था इन तीनों आरोपियों से 11.50 ग्राम एमडीएमए जप्त किया गया है जिनके ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से जप्त मोबाइल फोन से जानकारी जुटाई जा रही है और नशे के कारोबार में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की भी जानकारी जुटाकर आगे भी कार्रवाई की जाएगी इस पूरी कार्यवाही में तोरवा टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार, सरकंडा टीआई परिवेश तिवारी, उनी. सागर पाठक, उनी. मनोज नायक, उनी. प्रसाद सिन्हा, उनी. मनोज पटेल, बीएस लकड़ा, आरक्षक हेमंत सिंह, अतुल सिंह, दीपक उपाध्याय, सत्य कुमार पाटले, विवेक राय, अविनाश कश्यप की मुख्य भूमिका रही।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….