फील कोल के बाउंसरों की हिमाकत तो देखिए पुलिस पर ही कर दिया लाठी, तलवार से हमला… हरियाणा के तीन बाउंसर गिरफ्तार…
बिलासपुर, मई, 14/2022

बिलासपुर में फिल कोल वाशरी के मालिक प्रवीण झा के गुंडे इतने बेखौफ हो गए हैं कि वो पुलिस टीम पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं । शुक्रवार तड़के फिल कोल वाशरी के मैनेजर विकास शर्मा और उसके साथियों ने कोनी इलाके में एक पेट्रोल पंप में पुलिसकर्मियों से मारपीट की और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की । विकास पर अपराध दर्ज है और पुलिस उसे वहां देखकर हिरासत में लेना चाह रही थी । बाद में और पुलिस बल बुलवाकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया । बिलासपुर के आसपास बनी कोल वाशरी संचालकों ने कोयला चोरी पकड़ने के नाम पर अपनी छापा मार टीम बनाई हुई है । इसमें अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को रखा गया है । ये लोग रात से तड़के तक किसी भी कोल डिपो , ढाबे में जाते हैं और वहां कोयले की चेकिंग के नाम पर तलाशी लेते हैं । मारपीट करते हैं और वाहन जब्त कर लेते हैं । विकास शर्मा , फिल कोल वाशरी नामक कंपनी में मैनेजर और ऐसे ही छापा मार टीम का लीडर था । उसने कुछ दिन पहले एक ढाबा संचालक से मारपीट की थी और वहां तोड़फोड़ भी की थी । पुलिस को इस मामले में और चोरी के एक मामले में विकास की तलाश थी ।

रतनपुर थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस की टीम पेट्रोलिंग पर थी । इसी दौरान फिल कोल के मैनेजर फरार आरोपी विकास शर्मा और उसके साथियों को देख लिया । वे लोग तीन कार में सवार थे । जब टीम ने उन्हें पकड़ने के लिए पीछा किया , तब महामाया मंदिर के मेलापारा के पास उनके साथ मारपीट की और पुलिसकर्मियों की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी और फरार हो गए । इसके बाद थाने से बल बुलाकर उनकी तलाश शुरू की गई । देर रात विकास शर्मा , रॉकी व उसके एक अन्य साथी को प्रगति फ्यूल्स के पास पकड़ लिया गया । पुलिस ने पेट्रोल पंप से सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया है । ताकि , उसके फरार साथियों की पहचान की जा सके । मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । उनके खिलाफ गाड़ी में तोड़फोड़ करने और मारपीट का आरोप लगाकर धारा 186 , 353 , 332 , 147 , 148, 149 के साथ ही 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है ।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर16/01/2026BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला: 29 जनवरी से 3 फरवरी तक, मेला पत्रिका का हुआ विमोचन.. सम्मान, प्रतियोगिता और सांस्कृतिक रंगों से सजेगा शहर..
Uncategorized14/01/2026बड़ी खबर : सर्राफा एसोसिएशन ने दुकानों में हेलमेट और बुर्का पहनकर प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध… नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद लिया अहम फैसला..
प्रशासन14/01/2026राजस्व कार्रवाई या साजिश ?.. करबला में सीमांकन ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी… एकतरफा सीमांकन से राजस्व अमला कटघरे में ?..
अपराध13/01/2026कोयला कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर 68 लाख की ठगी, पति-पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार…
