बिलासपुर आईजी की तत्परता से प्रार्थी को वापस मिले डेढ़ लाख रुपये… रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेकर घुमाता रहा आरोपी…
नवंबर, 11/2021, बिलासपुर
पामगढ़ निवासी गुड्डू लहरे ने गुहाराम धृतलहरे के दोनों बेटों को रेलवे में नौकरी लगने के नाम पर 4 साल पहले डेढ़ लाख रुपये लिया था जिसके बाद उन दोनों की नौकरी तो नही लगी और ना ही प्रार्थी गुहाराम का पैसा लौटाया। पैसे वापस देने की बात पर अक्सर टाल मटोल करते रहता था। जिसके सम्बंध में थाने में शिकायत दिया था। पर कोई कार्यवाही नही हो पाई। इस सम्बंध में मदद के लिये पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रतन लाल डांगी से मिलने आये और अपनी व्यथा बताई। प्रार्थी अपराध पंजीबद्ध नही कराना चाहता था वह मात्र अपने पैसे वापस लेना चाह रहा था जिस पर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर एवं थाना प्रभारी को इस सम्बंध में कार्यवाही करने और गुहाराम के पैसे तत्काल वापसी करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस पर जांजगीर पुलिस द्वारा अनावेदक परमेश्वर उर्फ़ गुड्डू लहरे को रायपुर से पकड़ कर पुलिस वाले लाये। ततपश्चात प्रार्थी गुहाराम को थाने में बुलाया गया। जहां पर परमेश्वर ने माफ़ी मांगी और पूरा एक लाख पचास हजार रुपए उसे वापस किये। गत चार वर्षों से प्रार्थी गुहाराम परेशान था। पुलिस महानिरीक्षक की सक्रियता से प्रार्थी को पृरे पैसे मिल गए।
प्रार्थी भावविभोर होकर आईजी को धन्यवाद ज्ञापित करने आया और आईजी सर को त्वरित कार्यवाही और न्याय प्रियता के लिये धन्यवाद दिए।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…