बिलासपुर के लोगों हो जाओ सावधान! रोज मिल रहे हैं कोरोनावायरस कोई लाइन के मरीज ,,
आज प्रदेश में कोविड-19 के 105 नए पॉजिटिवमरीजों की पहचान हुई। इनमें आज मिले बिलासपुर के 18 पॉजीटिव मरीज भी शामिल हैं ,,
बिलासपुर // मंगलवार को प्रदेश की राजधानी में जरूर कोरोनावायरस कॉविड 19 के नए पॉजिटिव मरीज मिलने की संख्या में कमी आई है। लेकिन उसकी जगह बिलासपुर प्रदेश की राजधानी कहे जाने वाले बिलासपुर, सुकमा और नारायणपुर में अट्ठारह- अट्ठारह कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों के मिलने से खतरे की घंटी बजने लगी है। इन प्रमुख जगहों के अलावा आज रायपुर में मात्र नौ, रायगढ़ कोरबा में दो-दो नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है।
बिलासपुर में कोरोना पॉजिटिव के ब्लास्ट का खतरा …
बिलासपुर शहर और जिले में जिस तरह लगातार नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने जा रहे हैं। उसे पूरे जिले के लिए खतरे की घंटी मानना चाहिए। आश्चर्य की बात यह है कि इतना बड़ा खतरा मंडराने के बावजूद बिलासपुर में ना तो लोगों को इसकी परवाह है। और ना ही प्रशासन तथा पुलिस को। पूरे शहर में लोग कह रहे हैं कि जब बिलासपुर में कोरोना पॉजिटिव के मरीज नहीं मिल रहे थे। तब पुलिस और प्रशासन बहुत सख्त था। और अब जब हर दिन कोरोनावायरस पॉजिटिव के नये-नये केस से मिलते जा रहे हैं। उसके बावजूद प्रशासन और पुलिस बल के द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जाना, आने वाले खतरे की ओर ही इशारा कर रहा है। सो बिलासपुर वासियों…रहिए व्यस्त..प्रसन्न और सावधान..!
सभी मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें …
संकट की इस घड़ी में हमारा सभी शहर वासियों और जिले वासियों से निवेदन है कि वह कृपा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वही बिना मास्क लगाएं घर से बाहर ना निकले। यह ध्यान रखें कि जब देश के महानायक अमिताभ बच्चन और उनका परिवार कोरोनावायरस कोविड-19 की चपेट में आ सकता है तो आप और हम सरीखे आम आदमियों की बिसात क्या है..?
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…