बिलासपुर में हुआ बड़ा हादसा बेपटरी हुआ इंजन… तारबाहर फाटक पर पटरी से उतरी इलेक्ट्रिक इंजन…
बिजली पोल से टकराया इंजन… कुछ साल पहले अभी इसके 100 मीटर पहले वाले फाटक पर हो चुका है भयानक हादसा..
बाल बाल बची सैकड़ों की जान… इंजन के पटरी से उतरने पर मचा हंगामा...
हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची रेलवे की टीम…. किसी के हताहत होने की खबर नहीं..
अगस्त, 16/2021, बिलासपुर
शहर के तारबाहर अंडर ब्रिज के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब ट्रेन की एक इंजन पटरी को छोड़कर सड़क में दौड़ने लगी। कुछ देर के लिए तो लोगों को लगा कि आसपास के घरों के साथ आते-जाते लोगों को अपने चपेट में ले लेगी। लेकिन कुछ देर बाद ही इंजन रुक गई और लोगों ने राहत की सांस ली।
सोमवार को तारबाहर अंडर ब्रिज से अन्य दिनों की तरह आनेजाने वालों में आपा धापी मची हुई थी। गाड़ियों और मोटरसाइकल सवारों का आना जाना लगा हुआ था। इसी दौरान मालगाड़ी का एक इंजन शंटिंग में लगी हुई थी जो पटरी छोड़कर बाहर दौड़ने लगी। कुछ देर तक तो लोगों को समझ नही आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है। फिर भी खतरे की संभावना को देखते हुए जान बचाने के लिए लोग दौड़ते-भागते नजर आए। फिर लोगों ने देखा कि इंजन लोहे के एंगल को तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगी। तब लोगो को लगा कि इंजन पटरी छोड़कर बाहर दौड़ रही है।
वहां खड़े प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ देर के लिए तो लगा कि इंजन आगे बढ़ते हुए लोगो के घरों को रौंदते हुए निकल जाएगी। लेकिन लगभग 5 सौ मीटर चलने के बाद इंजन रुक गई। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। फाटक में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी, कुछ देर बाद अधिकारी भी दौड़ते भागते मौके पर पहुंच गए। इसके बाद इंजन को फिर से पटरी पर लाने के लिए दौड़भाग शुरू हुआ। हाईपावर क्रेन मंगाकर इंजन को फिर से पटरी पर लाया गया और उसे गाड़ी में लगाया गया। इस पूरी प्रक्रिया में रेल विभाग को घंटो लग गया। तब तक तारबाहर रेलवे फाटक के दोनों तरफ दोपहिया और चारपहिया वाहनों की लंबी कतार लग गया गई। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे के अधिकारियों ने माना कि इंजन डिरेल हुई है, टेल इंड से सड़क में उतर गई है और 500 मीटर तक सड़क में दौड़ी। साभार ( डेमोक्रेसी न्यूज़)
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर09/07/2025अष्टांग योग के आठ प्रहर आभासी सत्र के तीसरे भाग का उद्घाटन सत्र… एयू और रासेयो के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित…
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…