बिलासपुर में हुआ बड़ा हादसा बेपटरी हुआ इंजन… तारबाहर फाटक पर पटरी से उतरा इंजन… हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची रेलवे की टीम…. किसी के हताहत होने की खबर नहीं…

बिलासपुर में हुआ बड़ा हादसा बेपटरी हुआ इंजन… तारबाहर फाटक पर पटरी से उतरी इलेक्ट्रिक इंजन…

बिजली पोल से टकराया इंजन… कुछ साल पहले अभी इसके 100 मीटर पहले वाले फाटक पर हो चुका है भयानक हादसा..

बाल बाल बची सैकड़ों की जान… इंजन के पटरी से उतरने पर मचा हंगामा...

हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची रेलवे की टीम…. किसी के हताहत होने की खबर नहीं..

अगस्त, 16/2021, बिलासपुर

शहर के तारबाहर अंडर ब्रिज के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब ट्रेन की एक इंजन पटरी को छोड़कर सड़क में दौड़ने लगी। कुछ देर के लिए तो लोगों को लगा कि आसपास के घरों के साथ आते-जाते लोगों को अपने चपेट में ले लेगी। लेकिन कुछ देर बाद ही इंजन रुक गई और लोगों ने राहत की सांस ली।

सोमवार को तारबाहर अंडर ब्रिज से अन्य दिनों की तरह आनेजाने वालों में आपा धापी मची हुई थी। गाड़ियों और मोटरसाइकल सवारों का आना जाना लगा हुआ था। इसी दौरान मालगाड़ी का एक इंजन शंटिंग में लगी हुई थी जो पटरी छोड़कर बाहर दौड़ने लगी। कुछ देर तक तो लोगों को समझ नही आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है। फिर भी खतरे की संभावना को देखते हुए जान बचाने के लिए लोग दौड़ते-भागते नजर आए। फिर लोगों ने देखा कि इंजन लोहे के एंगल को तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगी। तब लोगो को लगा कि इंजन पटरी छोड़कर बाहर दौड़ रही है।

वहां खड़े प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ देर के लिए तो लगा कि इंजन आगे बढ़ते हुए लोगो के घरों को रौंदते हुए निकल जाएगी। लेकिन लगभग 5 सौ मीटर चलने के बाद इंजन रुक गई। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। फाटक में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी, कुछ देर बाद अधिकारी भी दौड़ते भागते मौके पर पहुंच गए। इसके बाद इंजन को फिर से पटरी पर लाने के लिए दौड़भाग शुरू हुआ। हाईपावर क्रेन मंगाकर इंजन को फिर से पटरी पर लाया गया और उसे गाड़ी में लगाया गया। इस पूरी प्रक्रिया में रेल विभाग को घंटो लग गया। तब तक तारबाहर रेलवे फाटक के दोनों तरफ दोपहिया और चारपहिया वाहनों की लंबी कतार लग गया गई। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे के अधिकारियों ने माना कि इंजन डिरेल हुई है, टेल इंड से सड़क में उतर गई है और 500 मीटर तक सड़क में दौड़ी। साभार ( डेमोक्रेसी न्यूज़)

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

नवपदस्थ कोटा एसडीओपी अरोरा ने किया तखतपुर थाने का निरीक्षण... महिला संबंधी मामले, गुम इंसान व पेंडिंग मामले शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश...

Tue Aug 17 , 2021
नवपदस्थ कोटा एसडीओपी अरोरा ने किया तखतपुर थाने का निरीक्षण… महिला संबंधी मामले, गुम इंसान व पेंडिंग मामले शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश… अगस्त, 17/ 2021, तखतपुर नवपदस्थ कोटा एसडीओपी आशीष अरोरा मंगलवार को निरीक्षण के लिए तखतपुर थाने पहुंचे। निरीक्षण के लिए थाने पहुंचे एसडीओपी को तखतपुर थाने के […]

You May Like

Breaking News