डीएसपी यातायात के नेतृत्व व नगर पालिक निगम के अतिक्रमण दस्ते की संयुक्त अभियान…
बिलासपुर // मंगलवार को यातायात विभाग और अतिक्रमण दस्ते की टीम देवकीनंदन चौक से सदर बाजार गोल बाजार बाल्मीकि चौक सहित बिलासा चौक तक अतिक्रमण हटाने अभियान चलाया,जिसमे सड़क को घेर कर व्यवसाय करने वाले लोगों के ऊपर कार्यवाही करते हुए ठेले और समान जप्त किए गए, साथ ही उन्हें समझाइस भी दी गई, इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा, डीएसपी ललिता मेहर शिव बहादुर जायसवाल, संतोष वर्मा सहित निगम एवं यातायात विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
शहर के व्यस्तम क्षेत्र सिम्स चौक से सदर बाजार एवं गोल बाजार में यातायात का दबाव हमेशा बना रहता है जिसे नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग करते हुए व्यवस्था बनाती रही है एवं चौक में ड्यूटीरत जवान द्वारा यातायात सुगमता से चलाया जाता रहा है। सिम्स चौक से सदर बाजार, गोल बाजार, शनिचरी रपटा रोड़, कोतवाली चौक रोड बाजार क्षेत्र होने से दुकान संचालकों द्वारा दुकान के सामने दुकान से संबंधित साइन बोर्ड, डेमो, तख़त एवं दुकान से संबंधित सामानों को इत्यादि पार्किंग स्थान पर रखे जाने से आवागमन सुगमता से नहीं हो पाता एवं दुकान के सामने पार्किंग स्थान पर वाहन पार्क नहीं हो पाती।

पूर्व में पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात को और सुदृढ़ व व्यवस्थित करने निर्देशित किया गया था, जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन में निरंतर व्यवस्था बनाई जाती रही और साथ ही नियम तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है।
इसी कड़ी में मंगलवार को ट्रैफिक डीएसपी (यातायात) ललिता मेहर के नेतृत्व में एवं नगर पालिक निगम, बिलासपुर के अतिक्रमण दस्ते ने संयुक्त रूप से सिम्स चौक, सदर बाजार, गोल बाजार एवं शनिचरी रपटा बाजार क्षेत्र में पार्किंग स्थान पर अतिक्रमण कर सामानों को पार्किंग स्थान से जप्त करने की संयुक्त कार्यवाही की गई एवं यातायात को सुगम किया गया।
यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा शहर के मुख्य मार्ग व बाजार क्षेत्र में किसी भी प्रकार से पार्किंग स्थान पर दुकान से संबंधित सामान,डेमो, साइन बोर्ड ना रखते हुए, पार्किंग स्थान को रिक्त रखने की अपील भी की गई ताकि यातायात सुगमता से चलता रहे।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized04/12/2025बालको सेक्टर-6 में जी-9 आवासीय प्रोजेक्ट पर रोक: अनुमति प्रक्रिया पर उठे सवाल, डीएफओ ने दिया निर्माण बंद करने का आदेश…
धर्म-कला -संस्कृति04/12/2025शिविर में अध्यात्म नहीं, सेक्स पर ज्ञान! बाबा परम आलय के बयान पर उठे सवाल… धर्म मंच पर ‘गाड़ी टेस्ट’ का उदाहरण… बाबा के बयान ने बढ़ाया विवाद…
राजनीति02/12/2025पोस्टर विवाद में कांग्रेस नेताओं पर FIR पर बवाल,,, विरोध में कांग्रेसियों का थाना में हल्ला बोल,,, नेताओं ने दी सामूहिक गिरफ्तारी…
बिलासपुर29/11/2025दिल्ली IAS एकेडमी ने रचा इतिहास: CGPSC-2024 में 153 चयन, प्रदेश टॉपर भी इसी संस्थान से…
