बिलासपुर // जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर इन दिनो जुर्म और अपराधों से कराह रही है, यहां अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम नजर आ रही है। रतनपुर में जहां धड़ल्ले से लाखों रुपयों का आए दिन जुआ का फड़ संचालित हो किया जा रहा है और विभिन्न जिले से जुआरी जुआ खेलने रतनपुर क्षेत्र पहुंच आते है तो वही नशे के कारोबारी नगर के युवाओ को अपना ग्राहक बना कर नशे की लत लगा कर उन्हें नशे का आदी बना रहे है, जिस से नशे के सौदागरों का धंधा फलफूल रहा है जिसके चलते क्षेत्र में अपराध का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा। अभी हाल ही मे क्षेत्र के लिम्हा जंगल मे थाना प्रभारी हरविंदर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की 15 से 20 कि संख्या मे जुए का फड चल रहा है, पुलिस टीम के द्वारा छापा मार कार्यवाही की गई जिसमे 7 लोग ही पकड मे आ पाए लेकिन जुए के मुख्य सरगना को भागने मे कामयाबी मिल गई।
सूत्रो से मिली जानकारी और कुछ ग्रामीणों की माने तो पुलिस खुद अपराधियो को शह देने का काम रही है। जिससे अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे है, कुछ महीनों पहले ही रतनपुर क्षेत्र में एक ही जगह पर तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी लेकिन महीनों बाद भी पुलिस की पकड़ से आरोपी कोसों दूर है। शायद पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही या फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया है। चोरी हत्या और बढ़ते नशे के कारोबार में पुलिस द्वारा अंकुश नहीं लगा पाना नगर वासियों की चिंता बढ़ा दी है।
पूर्व में जहां पुलिस को नगर के रक्षक का दर्जा देकर स्थानीय निवासी सम्मान करते रहे तो वही तात्कालिन पुलिस की कार्यवाही से स्थानीय नागरिको मे भारी रोष व्याप्त है, बावजूद जिले के आलाधिकारी इस ओर ध्यान देने व लोगो का भरोसा जितने कोई ठोस पहल नही कर रही, जिसके चलते नगरवासियों व ग्रामीणजनों का भरोसा रतनपुर पुलिस से उठता जा रहा है। जुए की दर्जनों शिकायतों पर पुलिस केवल छोटे जुआरियों पर कार्रवाई कर अधिकारियों को खुश कर रहे और अवैध शराब की बिक्री को आबकारी विभाग की कार्रवाई बताकर पल्ला झाड़ रहे।
पुलिस को सुधारनी होगी अपनी छवि…
रतनपुर पुलिस को अपनी छवि व कार्य करने की शैली मे सुधार करना जरूरी है तभी पुलिस नगर में लगातार पनप रहे अवैध कारोबार को कम कर सकती है। वहीं मुखबिरों और शिकायतकर्ताओं से मधुर संबंध बनाना होगा, ताकी बेहतर काम हो। लेकिन इन दिनों ऐसा दिखाई नही पड़ रहा, जिसका नतीजा साफ दिख रहा कि अपराधों में रतनपुर पुलिस को असफलता हाथ लग रही।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…
Uncategorized06/07/2025सियान चेतना अभियान : वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम… सकरी थाना क्षेत्र के परसदा में आयोजित…
Uncategorized05/07/2025कांग्रेस के जवान, किसान और संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे… भाजपा सरकार को घेरने बनाई रणनीति…